13 परगना के तत्वाधान में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Talent-search-examination-conducted-under-the-aegis-of-13-Parganas |
13 परगना के तत्वाधान में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुन 2022 ) मेघवाल समाज सेवा समिति 13 गांव परगना के तत्वाधान में प्रतिभा खोज परीक्षा आस्था इंग्लिश एकेडमी माण्डवला में सेवा समिति अध्यक्ष छगनलाल सांफाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक जगदीश चौहान प्रधानाचार्य सांफाडा, केवाराम कार्यक्रम अधिकारी (समसा) जालोर, रमेश पारिक कार्यक्रम अधिकारी जालोर के दिशा निर्देशो में सम्पन्न हुई।
सेवा समिति महासचिव रमेश कुमार विराश ने बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा में 78 प्रतिभागियों ने अपना भाग्य आजमाया।
परीक्षा पश्चात् प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र चौहान ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को लग्न और निष्ठा से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का मंत्र दिया।
केवाराम पांचाल ने बताया कि शिक्षा वो शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा के आधार पर शिक्षा का महत्व बताया।
इस कार्यक्रम में धन्नाराम परिहार सांचौर, पप्पूराम रायथल, चेतन खरल, नोपाराम, मीठाराम, कृष्ण कुमार, चंदनराम, भोलाराम केशवाना, जामताराम विराश, हीराराम तीखी, जेराराम विराश, सोनाराम परमार, रमेश राठौड़, दलाराम, अचलाराम, हकमाराम बिशनगढ़,पीपाराम,केशवना, रुपाराम माण्डवला, सुरेश ठेकेदार, दीपाराम पिजोपुरा,भोमाराम व आदाराम सामतीपुरा, रमेश सामतीपुरा,अजय चौहान, राजाराम बोकडा समेत 13 परगना के समाजबंधु मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें