श्री विवेकानंद स्कूल बागोड़ा रहा टॉपर, प्रथम बेंच में बनाया एक नया कीर्तिमान - JALORE NEWS
Shri-Vivekananda-School-Bagoda-was-the-topper-a-new-record-was-made-in-the-first-bench |
श्री विवेकानंद स्कूल बागोड़ा रहा टॉपर, प्रथम बेंच में बनाया एक नया कीर्तिमान - JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 4 जुन 2022 ) श्री विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक के छात्रों ने विज्ञान वर्ग बागोड़ा मुख्यालय पर सर्वेश्रेष्ठ स्थान हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं जो कभी 90 प्रतिशत के लिए भी तरसती थी, उन्हीं गांवों के गुदड़ी के लालो को विद्यालय परिवार ने ऐसा तराशा की एक नही 7 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके हीरे की तरह चमक बिखेर रहे है।
वही 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 15 रही। प्रधानाचार्य ताराराम चौधरी ने बताया कि छात्र छगनाराम जैसावास ने 93.80 प्रतिशत (पीसीबी में 97 प्रतिशत), जगदीश कुमार व वगताराम ने 91 प्रतिशत, हरसनराम व निहा शर्मा राउता ने 90.80 प्रतिशत तथा प्रेमाराम देवासी व संजय भाटी ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने गांव तथा विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
चौधरी ने बताया कि समर्पित शिक्षको की टीम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की, यह उसी का परिणाम है।
निदेशक मल्लाराम चौधरी ने बताया कि विगत 8 वर्षों से यह विद्यालय प्रतिवर्ष मुख्यालय पर टॉपर रहते हुए उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है। कुशल नेतृत्व ,समर्पित टीम व संस्कारवान शिक्षा की बदौलत विवेकानंद स्कूल क्षेत्र के अभिभावकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस दौरान अभिभावकों ने भी रिजल्ट की प्रशंसा करते हुए समस्त टीम को बधाई दी व मुह मीठा करवाया। उत्कृष्ठ अंक प्रदान करने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा जल्द ही सम्मानित करेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें