पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए 17 जून से 20 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर होगा विशेष अभियान शिविरों का आयोजन - JALORE NEWS
Special-campaign-camps-will-be-organized-at-Gram-Panchayat-level |
पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए 17 जून से 20 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर होगा विशेष अभियान शिविरों का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जुन 2022 ) जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए 17 जून से 20 जुलाई तक विशेष अभियान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप ने बताया कि जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 जून से 20 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए विशेष अभियान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि विशेष अभियान शिविर के दौरान अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व कार्मिक ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर जल संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारित करेंगे तथा ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी, विद्यालय, हेल्थ सेन्टर व ग्राम पंचायत सहित स्थापित आर.ओ. सोलर एवं सोलर डीएफयू का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान शिविर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 17 जून को अगवरी/उम्मेदपुर, आकोली, आंवलोज/डांगरा, भागलभीम, बागोड़ा, आखराड, बासडा धनजी, भाटीप, अचलपुर/दांतिया व आकोली/रणोदर,
20 जून को आहोर/भैंसवाड़ा, सियाणा, आसाना/तुरा, भागलसेफ्टा, बाली, आजोदर, बूगांव, दांता, अरणाय व भाटकी/जोरादर,
21 जून को आईपुरा, बागरा, आलासन/उम्मेदाबाद, भरूडी, भालनी, आलड़ी/चितरोडी, चांदूर, दुगावा, बावरला व भीमगुडा/सिपाइयों की ढाणी,
22 जून को अजीतपुरा/कांबा, बाकरा रोड़/मडगांव, आलवाड़ा/थलवाड, बोरटा, बिजलिया, बडगांव, दांतलावास, गुन्दाऊ, बिजरोल खेडा व चितलवाना,
23 जून वेडिया/बावड़ी, भागली सिंधलान/रेवत, वालेरा, दांतीवास, चैनपुरा, बामनवाडा/धामसीन, डोरडा, कोटडा, भडवल व दाउकियों एवं साहू की ढाणी/गुडोहमा,
24 जून को बाला/भोरडा, बिबलसर, बैरठ/बाकरा, दासपां, डूंगरवा/वाडा नया, चाटवाडा, गजापुरा, कूडा, भादरूणा व दावाल/संगरवा,
27 जून को बांकली/नोरवा, चांदना, सायला, धानसा, धुम्बडिया, मेडा/रापुरा, गजीपुरा, लाछीवाड, बिछावाडी व देवाडा,
28 जून को रामा/घाणा, चूरा, बालवाडा/मांडवला, फागोतरा, जैसावास, दईपुर, जसवंतपुरा, मौखातरा, चौरा व डूंगरी/टांपी,
29 जून को भाद्राजून, देबावास, भुण्डवा/मेंगलवा, जुंजाणी, जेतू, दांतवाड़ा/कवराडा, जोडवाडा, नैनोल, डबाल व दूठवा/सेसावा तथा 30 जून को भंवरानी/रायथल, देच्छू, बिशनगढ़/सांफाड़ा, खानपुर, जेरण, सिलासन/तावीदर, कलापुरा, पांचला, पालडी सोलंकियान व गोमी में विशेष अभियान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 1 जुलाई को चरली/दयालपुरा, दीगांव, चौराऊ/सुराणा, कोरा, कालेटी, धानोल/जाखडी, माण्डोली, पुर, पमाना व खिरोड़ी,
4 जुलाई को भूमि/कंवला, देवकी, डाबली/सिराणा, कोटकास्तां, कावतरा, डूंगरी, मुडतरासिली/थूर, राजीव नगर, धमाणा/कारोला व हाडेचा,
5 जुलाई को पावटा/सेदरिया बालोतान, डुडसी, दादाल/तिलोडा, मोदरा, खोखा/सोबडावास, गांग/रतनपुर, पंसेरी, सांकड़, धानता/डांगरा व होतीगांव/रामपुरा,
6 जुलाई को कवराडा/वलदरा, गोदन/सांकरना, वीराणा/रेवतड़ा, नरता, कूका/वाडाभाडवी, रानीवाड़ा खुर्द/सूरजवाड़ा, पावली, सरनाऊ, गोलासन/प्रतापपुरा व परावा/सिवाड़ा,
7 जुलाई चांदराई/बिठुडा, लेटा/उण, देताकलां/पोसाणा, निम्बावास, लाखनी, जालेरा खुर्द, पूरण, सेवाड़ा, हाडेतर/मेडा जागीर व जानवी/केसूरी,
8 जुलाई को पादरली/पांचोटा, सामुजा, ऐलाना/ओटवाला, नोहरा, लूणावास, जोडवास, पुनगकलां, सेडिया, सरवाना/सुथाना व झाब/ईटादा,
11 जुलाई को चवरछा/थांवला, मेडा उपरला, जालमपुरा/जीवाणा, पुनासा, मोरसीम/राउता, कागमाला, राजीकावास, सुरावा, जाखल/हरियाली व जोधावास/निम्बाऊ,
12 जुलाई को चुण्डा/शंखवाली, नारणावास, ऊनडी/पांथेड़ी, रोपसी, नांदिया, करडा/वणधर, राजपुरा, जेलापरा व संथूडी/सुराचंद,
13 जुलाई को रोडला, नून/सांथू, केशवना/तड़वा, सरथला, नरसाणा/सेवडी, रानीवाड़ा कल्लां, रामसीन, करावडी व काछेला,
15 जुलाई को निम्बला, ओडवाडा, खेतलावास/तालियाणा, सेरणा, नवापुरा ध्वेचा, कोडका, सावीदर, पलादर/विरोल बड़ी व केरिया,
18 जुलाई को नोसरा/सुगालिया जोधा, रायपुरिया/सिवाणा, कोमता/विशाला, थोबाऊ, नया मोरसीम, कूडा, सीकवाडा, किलवा/पहाड़पुरा व मेघावा/विरावा,
19 जुलाई को गुडा बालोतान, बादनवाड़ी, सांगाणा/तेजा की बेरी, राह, मैत्रीवाड़ा, सोमता/तवाब, खारा व खासरवी तथा 20 जुलाई को हरजी/डोडियाली, सामतीपुरा, तीखी/नरसाणा, रंगाला, मालवाडा, तातोल, कोड व खेजडियाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशेष अभियान शिविर आयोजित होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें