श्रम मंत्री विद्युत कार्यालयों में जनसुनवाई व पंचायत समिति में कार्यों की समीक्षा करेंगे - JALORE NEWS
![]() |
Labor-Minister-will-review-the-works-in-public-hearing-and-Panchayat-Samiti-in-power-offices |
श्रम मंत्री विद्युत कार्यालयों में जनसुनवाई व पंचायत समिति में कार्यों की समीक्षा करेंगे - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 15 व 16 जून को सांचौर, चितलवाना व भादरूणा के विद्युत कार्यालयों में जनसुनवाई करेंगे तथा सांचौर व चितलवाना पंचायत समिति में कार्यों की समीक्षा करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग (स्वतंत्र प्रभार), राजस्व विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 15 जून, बुधवार को प्रातः 10 बजे विद्युत कार्यालय सांचौर में जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सांचौर में ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामसेवकों के साथ ग्राम पंचायत कार्यों की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे सांचौर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे चितलवाना पहुंचेंगे जहां वे पंचायत समिति चितलवाना में ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामसेवकों के साथ ग्राम पंचायत कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा सायं 4 बजे विद्युत कार्यालय चितलवाना में जनसुनवाई करेंगे। चितलवाना से सायं 6 बजे रवाना होकर सायं 7 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्य मंत्री विश्नोई 16 जून, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे भादरूणा पहुंचेंगे जहाँ वे विद्युत कार्यालय भादरूणा में जनसुनवाई करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे भादरूणा से रवाना होकर विधानसभा सांचौर का दौरा करते हुए सायं 7 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें