नगर परिषद ने बनाए 652 जॉब कार्ड,जरूरतमंद लोगों को मिलेगा 100 दिन का रोजगार JALORE NEWS
![]() |
20-works-will-be-done-under-Indira-Gandhi-Employment-Guarantee-Scheme-the-council-will-get-6-crores |
जालोर ( 14 जुन 2022 ) मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के घोषणानुसार शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगां को प्रतिवर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टि से नगरीय निकायों में लागू की गई ‘‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना‘‘ के तहत नगरपरिषद जालोर द्वारा योजना के तहत 20 कार्य करवायें जायेंगे जिसके लिए 6 करोड़ रूपये का बजट आवंटन हुआ हैं।
नगर परिषद जालोर के आयुक्त ने बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जालोर शहर में नाडियों-तालाबों की खुदाई, उद्यानां का विकास, जल संरक्षण, रंग रोगन, सम्पति विरूपण, जल स्त्रांतों के पुनरूद्वार से संबंधित कार्य के साथ शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर भी कार्य करवायें जावेंगें। नगरपरिषद द्वारा अब तक कुल 652 जॉब कार्ड जारी किये जा चुके है।
उक्त योजना में रोजगार पाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और परिवार का जनआधार कार्ड होना आवश्यक हैं जिसमें मुखिया का मोबाईल नम्बर अपड़ेट हो और पात्र लाभार्थी के बैंक खाता संबंधित विवरण जनआधार कार्ड में अपडेट होने चाहिए।
उन्होंने जालोर शहरवासियों से अपील है कि उक्त योजना में रोजगार पाने के लिए शीघ्र से शीघ्र जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें। जॉब कार्ड के लिए नजदीकी ई-मित्र पर निःशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नगरपरिषद के सभागार में जॉब कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया हैं जिसमें में भी आवेदन किया जा सकता है साथ ही इन्दिरा शहरी रोजगार गारंटी की आधिकारिक बेवसाईट पर जाकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें