सांसद के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 24 घंटे के अंदर - JALORE NEWS
![]() |
The-accused-who-went-viral-on-social-media-was-arrested-within-24-hours |
सांसद के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 24 घंटे के अंदर - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जुन 2022 ) दिनांक 24.06.2022 को असामाजिक तत्वों द्वारा सांसद के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणी सोशल सांसद का वीडियो बता कर सोशल मीडिया पर किया था वायरल को लेकर ,मामले को संसद देवजी पटेल भी काफी चर्चा में आ जाने के कारण, सांसद देवजी पटेल के निजी सचिव ने चितलवाना पुलिस थाने में FIR कराई दर्ज, चितलवाना पुलिस ने एक व्यक्ति को किया दस्तयाब
दिनांक 24.06.2022 को असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी छवी को धुमिल करने के लिए एक आपत्तिजनक विडियो क्लीप ( जिसमें मेरा नाम जोडकर ) सोशल मिडिया पर शेयर की जा रही है । अतः इस संबंध में शीघ्र जॉचकर कानूनी कार्यवाही की जायें । जिसके बाद में पुलिस थाना चितलवाना थानाधिकारी के द्वारा सांसद के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार 24 घंटे के अंदर - अंदर फिर रहा पुछताछ जा रहीं हैं!
पुलिस थाना चितलवाना थानाधिकारी पदमाराम ने बताया कि हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन में दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रुपसिंह इन्दा वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन मे सोशल मिडीया पर सांसद के विरुद्ध आपतिजनक टिप्पणी वायरल करने वाले आरोपी की धरपकड़ हेतु
पदमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना मय जाब्ता द्वारा मुकदमा संख्या 144 दिनांक 24.06.2022 जुर्म धारा 500 , 504 भादस व 67 आईटी एक्ट पुलिस थाना चितलवाना में त्वरित कार्यवाही करते हुये मुख्य आरोपी भीखाराम पुत्र श्री आसूराम जाति विश्नोई उम्र 34 साल निवासी खिलेरियो की ढाणी , चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना को दस्तयाब किया गया । पुछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें