ब्यावर भाजपा मंडलो ने आपातकाल की याद में काला दिवस मनाया , आपातकाल, लोकतंत्र का काला, भद्दा और गन्दा अध्याय: भूतड़ा - JALORE NEWS
![]() |
Democracy-fighters-who-were-locked-in-MISA-law-were-respected |
मीसा कानून में बंद रहे लोकतंत्र सैनानियों का किया सम्मान - Democracy fighters who were locked in MISA law were respected
ब्यावर ( 25 जून 2022 ) भारतीय जनता पार्टी ब्यावर विधानसभा के सभी मंडलों के द्वारा सामूहिक रूप से चांगगेट बाहर महात्मा गांधी सर्किल पर धरना देकर आपातकाल को काले दिवस के रूप में मनाया। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर और हाथों में आपातकाल के विरोध स्वरूप काला दिवस की तख्तियों का तथा नारेबाजी कर विरोध जताया।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने अपने मुख्य वक्तव्य में धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इलाहाबाद कोर्ट से इंदिरा गांधी को चुनाव से हटाए जाने का फैसला होते ही हुकूमत पर बने रहने के लिए उनके द्वारा आपातकाल लगा दिया गया जो हिन्दुस्तान पर कलंक है। अकारण लाखों लोगो को जेल में डाल दिया गया। देश के कारागारो में सुविधाओ के अभाव में सैंकड़ो लोगो की मौत हुई। न्यायालय व्यवस्था समाप्त कर दी गई। सत्ता की लोलुपता में पूरे देश में आपातकाल का तानाशाही का जो खेल हुआ ठीक वैसा ही तानाशाहीपूर्ण अलोकतांत्रिक रवैया अभी राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने आगे कहा कि सत्ता के लालच में आपातकाल हो या नसबंदी जैसे फैसले जिनमे लोगो को जबरदस्ती पकड़कर तानाशाही का परिचय दिया गया। देश की शांति और अखंडता पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम किया गया था जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। आपातकाल हो या बाद में कांग्रेस का चरित्र एक सा ही रहा उसकी देश विरोधी नीतियो का भुगतान देश के नागरिकों ने बड़ी कीमत चुका कर भोगना पड़ा। आज उपस्थित दोनी मीसाबंदी लोकतंत्र सैनानी हमें इस बात की प्रेरणा देते है लोकतंत्र में इस तरह की तानाशाही से हमे उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए।
मीसाबंदी रामसहाय शर्मा और प्रवीण डोसी का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
धरना स्थल पर जिला महामंत्री पवन जैन, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, आशापुरा माता मंडल अध्यक्ष रामअवतार लाटा, नीलकंठ महादेव मंडल अध्यक्ष डूंगरसिंह रावत, जवाजा मण्ड़ल अध्यक्ष सन्तोष रावत व पृथ्वीराज मंडल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर ने भी कार्यकर्ताओं को आपातकाल के बारे में सम्बोधित किया।
आईटी संयोजक एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि धरना प्रदर्शन में अजमेर देहात जिला काला दिवस कार्यक्रम सहसंयोजक शिवप्रकाश सामरिया, महामंत्री संतोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, नवल मुरारका, प्रमोद शर्मा, विक्रांतसिंह रावत, मुकेश जोधावत, यज्ञेश कुमार शर्मा, लक्ष्मणसिंह हुडा, राजेश्वरी यादव, पार्षद सुनीता भाटी, पार्षद रवि चौहान, पार्षद मुन्नीदेवी, मंजू गहलोत, शिखा गुप्ता, जितेंद्र कांवरिया, जितेंद्र सोनी, राकेश नरूका, बृजकिशोर शर्मा, श्री किशन जांगिड़, पवन बाकोलिया, विजय दगदी, रमेश अग्रवाल, मनमोहन शर्मा, शिवचन्द लढा, दिलीप शर्मा, विजय यादव, नटवर अरोड़ा, नरेन्द्र सिंह रावत, पार्षद त्रिलोक शर्मा, पार्षद हरीश सांखला, तिलोक तालेपा, चंदन बिलोनिया, हेमंत दाधिच, रामेश्वर गहलोत, राज जांगिड़, रोशन तुनगरिया, सुरेश व्यास, हरजीत आवेजा, लखेन्द यादव, पप्पू यादव, अमित बंसल, मनोहर सिंह, चन्द्रप्रकाश सोनी, हेमन्त चन्देल, मूलसिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें