Jalore News
सियाणा में यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित मेघवाल समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ - JALORE NEWS
![]() |
Premier-League-cricket-tournament-begins-with-pomp |
सियाणा में यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित मेघवाल समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ - JALORE NEWS
पत्रकार सुरेश कुमार दादालिया गाँव सियाणा
जालोर ( 25 जुन 2022 ) सियाणा में यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित मेघवाल समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह चौहान, उपसरपंच जोगाराम परमार, वार्ड पंच प्रदीप कुमार भट्ट, भामाशाह ने शिरकत की।
क्रिकेट क्लब के कमेटी ने सभी अतिथियों का स्वागत माला व साफा पहनाकर किया। साथ ही याद के रूप स्मृति चिन्ह प्रदान की। पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए
कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल एक जीवन का हिस्सा है जिसे नियमत खेलना चाहिए। मौके पर कमेटी अध्यक्ष ध्यानचन्द दादालिया, शारीरिक शिक्षक दौलाराम रांगी, सावन चौहान, प्रकाश डांगी, सुरेश परमार सहित कई खिलाड़ी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें