जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 एवं बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के तहत जिले में अटल ज्ञान केंद्रों का निर्माण, सरनाऊ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, केशवना-जालोर में घुमंतु-अर्द्धघुमंतु समुदाय के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण, नून में हवाई पट्टी की रखरखाव, मरम्मत एवं उन्नयन कार्यों, सांचौर में खेल स्टेडियम की स्थापना सहित विभिन्न बजट घोषणाओं के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की भी बात कही।
उन्होंने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, युवा एवं खेल मामले विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ।
--------------------------------------------------------------------
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सुचारू पेयजल व विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में सुचारू पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था बनाएं रखने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया ।
------------------------------------------------------
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें
----------------------------------------------
संपर्क पोर्टल पर परिवादों का त्वरित करें निस्तारण
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुए प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर के तहत आयोजित होने वाले जनसुनवाई के दौरान आमजन से प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का भी गुणवत्तापूर्ण समाधान करने की बात कही।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधर सिंह सोढा, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, आरसीएचओ डॉ. राजकुमार, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें