संसदीय कार्य मंत्री एवं मुख्य सचेतक ने सोमवार को लूंबा की ढाणी में की जनसुनवाई - JALORE NEWS
![]() |
Officials-should-ensure-regular-and-uninterrupted-availability-of-basic-public-services-Shri-Patel |
अधिकारी बुनियादी लोक सेवाओं की नियमित एवं निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करें - श्री पटेल - Officials should ensure regular and uninterrupted availability of basic public services - Shri Patel
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मई 2025 ) JALORE NEWS संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल एवं राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने सोमवार को लूम्बा की ढाणी (सायला) में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
श्री पटेल ने कहा है कि यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा ’विकसित राजस्थान/2047’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, जो प्रदेश को विकसित बनाने के लिए रोडमैप का कार्य करेगा।
-------------------------------
प्रदेश का सड़क तंत्र होगा मजबूत
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा अल्प अवधि में प्रदेश के सड़क तंत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में 9 हजार 600 किमी से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण एवं 13 हजार किमी से अधिक सड़कों का उन्नयन किया गया। उन्होंने कहा आगामी वर्ष में सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग 7 हजार 690 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
-------------------------------------
20 लाख घरों में होंगे पेयजल कनेक्शन
------------------------------------------
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश- मुख्य सचेतक
--------------
ये रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व महापौर जोधपुर श्री घनश्याम ओझा, पूर्व प्रधान सायला, श्री रामप्रकाश चौधरी, श्री मंगल सिंह सिराणा, श्री तुलछाराम, श्री छगनलाल सुथार, उपखंड अधिकारी सायला श्री सूरजभान सिंह, तहसीलदार सायला श्री लक्ष्मी चौधरी, सायला थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह ताण्डी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें