सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरड़ा का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Minister-in-charge-KK-Vishnoi-on-tour-of-Jalore-district-on-Tuesday |
सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोरड़ा का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मई 2025) JALORE NEWS जालोर संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान भोरड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ उपस्थित पाया गया, जिनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सांसद ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, सेम्पल टेस्टिंग लेब, वार्ड आदि का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच में पाया गया कि कुछ कर्मचारियों के हस्ताक्षर दो दिन से लंबित हैं।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने सीएमएचओ जालोर से दूरभाष पर बात कर तत्काल अवगत कराया तथा निर्देशित किया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर अस्पतालों का निरीक्षण करें ताकि सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन को मिल सके और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें। इस दौरान चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------
प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई मंगलवार को जालोर जिले के दौरे पर - Minister in charge KK Vishnoi on tour of Jalore district on Tuesday
जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई को 13 मई, मंगलवार को जालोर जिले के दौर पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई 13 मई, मंगलवार को प्रातः 11 बजे सांचौर में जिला जालोर के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर संबंधित अधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
13 मई को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक श्री गुलाबंचद कटारिया नाकोड़ा जी मंदिर आएंगे - On May 13, Punjab Governor and Chandigarh UT Administrator Shri Gulabchand Kataria will visit Nakoda Ji Temple
पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक श्री गुलाबचन्द कटारिया 13 मई को नाकोड़ा जी मंदिर आएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रमानुसार पंचाज के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक श्री गुलाबचन्द कटारिया 13 मई, मंगलवार को दोपहर 3 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे नाकोड़ा जी मन्दिर, जिला-बालोतरा पहुँचेंगे जहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे। वे 14 मई, बुधवार को दोपहर 2.30 बजे नाकोड़ा जी मंदिर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें