युवाओं ने ली शपत हम बनेंगे अग्निवीर - JALORE NEWS
![]() |
The-youth-took-oath-that-we-will-become-Agniveer |
युवाओं ने ली शपत हम बनेंगे अग्निवीर - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जुन 2022 ) जहां पुरे देश भर में यह मुद्दा राजनीति का हिस्सा बनता जा रहा है। विपक्ष इस भर्ती के खिलाफ पुर्जोर विरोध प्रदर्शन कर रहा है,वही दुसरी ओर वीरमदेव महाविद्यालय के अध्यक्ष पद प्रत्याशी रुपेन्द्र सिंह सामुजा ने भाईयो ओर बहनों के साथ मिलकर अग्नीवीर बनने की शपथ ली।।
सामुजा ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की दुर्दशीता को देखते यह योजना लाई गई हैं,सामुजा ने युवाओ से निवेदन किया कि देशहीत की सेवा करने का मौका हैं आप अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं। विपक्ष राजनीति में न पड़कर अपना भविष्य देखें।। इस मौक़े पर सुर सिंह, रमेश , कल्पेश, महेंद्र सिंह , जेठु सिंह भेड़ , हिमांशु इत्यादि उपस्थित रहे
The youth took oath that we will become Agniveer - JALORE NEWS
JALORE (June 25, 2022) Where this issue is becoming a part of politics across the country. Opposition is protesting strongly against this recruitment, on the other hand Rupendra Singh Samuja, Presidential candidate of Veeramdev Mahavidyalaya, along with brothers and sisters took oath to become Agniveer. Samuja told that this scheme has been brought in view of the plight of the successful Prime Minister of India. See your future by not getting into opposition politics. Sur Singh, Ramesh, Kalpesh, Mahendra Singh, Jethu Singh Bheed, Himanshu etc. were present on this occasion.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें