देलदरी के तेज तर्रार युवा तथा होनहार युवा साथी जितेन्द्र कुमार परमार का NCHS में चयन होने पर युवाओं में खुशी का माहौल : परमार - JALORE NEWS
![]() |
There-was-an-atmosphere-of-happiness-among-the-youth-after-Parmar-was-selected-in-NCHS. |
देलदरी के तेज तर्रार युवा तथा होनहार युवा साथी जितेन्द्र कुमार परमार का NCHS में चयन होने पर युवाओं में खुशी का माहौल : परमार - JALORE NEWS
जालौर ( 10 जुन 2022 ) बागरा निकटवर्ती देलदरी गांव के तेज तर्रार युवा , मेरे घनिष्ठ मित्र तथा होनहार युवा साथी युवा जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री बगदारामजी (परमार) देलदरी का NCHS में चयनित होने पर राजस्थान, गुजरात तथा अन्य युवा साथी ने शोशल मीडिया के माध्यम से जितेन्द्र कुमार परमार को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उजज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जितेन्द्र कुमार परमार ने बताया।कि मेरी प्राथमिक शिक्षा देलदरी गाँव में प्राप्त की थी। मेरे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मै गुजरात राज्य में रोजगार करने के लिए चला गया। गुजरात राज्य में हास्पीटल मे जोब करने लगा । मेरे छोटे भाई वीसाराम परमार ने मेरे को मोटीवेशन करते हुए आगे की पढाई जारी रखने के लिए बोला । कि आप होनहार हो । तब मैंने स्टेट ओपन से दसवीं तथा बारहवीं अच्छे अंको से प्राप्त करके उत्तीर्ण की। इसके बाद में इंडियन ऐसोसिएशन ऑफ health सेन्टर बड़ौदा से उत्तीर्ण की। उसके बाद में एसटी एम्बुलेन्स सर्विस सेवा बड़ौदा फेस्ट ग्रेड का कोर्स किया। उसके बाद में NCHS में चयन हुआ। NCHS से केन्द्र सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पुरा अधिकार देता है। कि टेबलेट तथा किसी भी राज्य तथा किसी भी जगह पर क्लीनिक खोलने का अधिकार मिल गया है।
परमार ने बताया। कि मेरे छोटे भाई वीसाराम परमार का देहान्त होने पर मेरे छोटे भाई का सपना पूरा करने के लिए मैंने कडी से कडी मेहनत करके आज मेहनत रंग लाई ।मेरा छोटा भाई इस दुनिया से कोसों दूर सपनों के शहर मे चला गया उसकी याद से आँखे भीग गई ।आज वो साथ होता तो शायद मेरी खुशी चौगुनी होती ।लेकिन भगवान को ये मंजूर नहीं था। छोटे भाई व माता-पिता का सपना पुरा करने के लिए मैंने फिर से जिन्दगी को अलग तरीके से जीने के लिए मेहनत शुरू की । आज मुझे मेरे ये छोटी सी कामयाबी मिली है ।
मै मेरे माता-पिता व गुरूजनों को समर्पित करता हूँ। कि आप सभी का प्यार व आशीर्वाद मिलता रहे। आप सभी ने मेरे मार्गदर्शन तथा बधाई देने पर आप सभी को हदय से आभार व्यक्त करता हूँ। जितेन्द्र कुमार परमार देलदरी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें