Jalore News
सेन ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन, पक्षियों के लिए लगाए परिंडे - JALORE NEWS
Sen-celebrated-his-birthday-by-donating-blood-put-birds-for-birds |
सेन ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन, पक्षियों के लिए लगाए परिंडे - JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर / भीनमाल ( 10 जुन 2022 ) सामाजिक कार्यकर्ता एवं अरिहंताणं सेवा सारथी संस्थान के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सेन का जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया गया।इस दौरान ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मुक बधिर पक्षियों के जगह जगह परिंडे लगाए गए।
इस दौरान मरुधरा ब्लड बैंक सेंटर में मनोज कुमार सेन एवम् अरिहांतान ग्रुप के सदस्यों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
इस अवसर पर अरिहंतान सेवा सारथी संस्थान के सचिव टीकमाराम भाटी, अध्यक्ष कैलाश कुमार जैन, प्रचार प्रसार मंत्री गोरखाराम हेगडे, मरुधरा ब्लड बैंक सेंटर कार्मिक अकरम अली, शेखर स्वामी, रविशंकर दवे, रणछोडाराम, सदस्य संतोषकुमार शर्मा, जितेंद्रकुमार भाटी, दिलीप कुमार, राजेंद्र भाटी, महेंद्र मोदी, दिनेश भाटी, मुकेश भट्ट, कैलाश हरिजन सहित कई लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें