देताकलां ग्राम में राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर बंद रास्ते को खुलवाया - JALORE NEWS
In-Detakalan-village-the-closed-road-was-opened after-removing-the-encr-achment-from-the-state-land. |
देताकलां ग्राम में राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर बंद रास्ते को खुलवाया - JALORE NEWS
जालोर ( 23 जुन 2022 ) जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्रस्तुत परिवेदना के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार कार्यवाही कर सायला तहसील क्षेत्र के देताकलां ग्राम में राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर बंद रास्ते को खुलवाया गया।
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादी देवाराम पुत्र जगताराम द्वारा जिला कलक्टर निशांत जैन के समक्ष बंद पड़े रास्ते को खुलवाने व पैमाईश करवाने के संबंध में परिवेदना प्रस्तुत की गई जिसके त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर द्वारा सायला तहसीलदार को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में सायला तहसीलदार महेश दवे ने राजस्व टीम गठित कर खेत की पैमाईश करवाई तथा 30 वर्षों से बंद पड़े राजकीय रास्ते को खुलवाया गया। रास्ते खुलने से ग्रामीणजनों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राजस्व कार्मिक भू-अभिलेख निरीक्षक सुखराज, कृष्ण कुमार व नारायणदान, पटवारी महेन्द्र सिंह व हरदानाराम, ग्राम पंचायत देताकलां के सरपंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें