रीट परीक्षा 2022 में नकल की गतिधियों को रोकने और पूर्व में विरोध प्रकरण दर्ज पर कार्यवाही तथा सुची जारी , जिले में 13 परीक्षा केन्द्रो बनेगा - JALORE NEWS
![]() |
Akusha-order-issued-on-copying-in-reet-exam-2022 |
रीट परीक्षा 2022 में नकल की गतिधियों को रोकने और पूर्व में विरोध प्रकरण दर्ज पर कार्यवाही तथा सुची जारी , जिले में 13 परीक्षा केन्द्रो बनेगा - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुलाई 2022 ) जालोर जिले में रीट परीक्षा 2022 को जालोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जालोर जिले के जालोर शहर , भीनमाल रानीवाडा , सांचोर सहित समस्त थानाधिकारी को आदेशा जारी किया ।
जालोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालोर जिले में सहित आस पास में दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 को जिले में 13 परीक्षा केन्द्रो पर रीट परीक्षा आयोजित की जावेगी । नकल की गतिधियों पर रोकथाम के सम्बन्ध में तथा नकल पर अकूश लगने के लिए पुरे जालोर जिले में समस्त थानाधिकारी को आदेशा जारी की गई । साथ ही साथ में जिले जालोर के निवासरत चालानसुदा अपराधियों की सूची जिनके विरूद्ध विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में नकल करने के प्रकरण दर्ज हैं । जो पुर्व में जिनके विरोध प्रकरण दर्ज है उनके विरोध कार्यवाही किया जाएगी । तथा दिनांक 23 व 24 जुलाई 2022 को जिले में 13 परीक्षा केन्द्रो पर रीट परीक्षा आयोजित की जावेगी ।
रीट परीक्षा 2022 में नकल की रोकथाम हेतु नकल करवाने , डमी अभ्यर्थी बैठने , पेपर आउट करने व नकल करने इत्यादि घटना की रोकथाम जिले के निवासरत चालानशुदा अभियुक्तो की सूची आपको सलंग्न प्रेषित की जा रही है । सूचि में अंकित चालानशुदा / गिरफतारशुदा अभियुक्तो से पूछताछ कर वर्तमान गतिविधी को चैक कर पूर्ण रिपोर्ट दिनांक 19.7.2022 को इस कार्यालय में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें एवं उन सभी पर गहन निगरानी रखी जाकर ताकि रीट परीक्षा 2022 का व्यवस्थित एवं सुचितापूर्ण संचालन सम्पन्न हो सके ।
आपके थानो पर नकल गिरोह के पूर्व के चालानशुदा एवं संदिग्धों की डोजियर पत्रावली जो तैयार की गई है उन पर भी सत्त निगरानी रखी जाना सुनिश्चत करें । रीट परीक्षा 2022 को मध्यनजर वृताधिकारीगण अपने - अपने क्षेत्र में विशेष सत्त निगरानी रखी जाना सुनिश्चित करते हुए अपने निकटतम पर्यवेक्षण में उपरोक्तानुसार कार्यवाही समय पर करवाना सुनिश्चित करें ।
इस लिस्ट में जालोर समेत जिले के भीनमाल, सांचौर और रानीवाड़ा क्षेत्र के 113 लोगों के नाम शामिल है. चौंकाने वाली बात यह है कि जालोर पुलिस की ओर से जारी की गई सूची में नेता, तस्कर, स्टूडेंट और सरकारी कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं , इस सूची में सबसे अधिक सांचौर क्षेत्र के 68, भीनमाल के 17, रानीवाड़ा के 26 और जालोर के 2 लोगों के नाम शामिल हैं. जालोर पुलिस इस बार नकल, डमी अभ्यर्थी और पेपर आउट जैसी गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पहले से पूरी तरीके से गंभीर दिखाई दे रही है. जालोर पुलिस की ओर से जारी की गई इस सूची में नकल गिरोह के मामले चालानशुदा 94 लोगों के नाम भी शामिल हैं. वहीं पिछली रीट भर्ती परीक्षा में पेपर आउट में शामिल 19 अपराधियों की सूची जारी कर संबंधित पुलिस थानों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं.
जालोर के 19 बदमाशों को पिछली बार पकड़ा गया था
उल्लेखनीय है कि पिछली रीट परीक्षा में पेपर लीक केस में जालोर जिले से जयपुर एसओजी ने 19 लोगो को पकड़ा था. इसमें बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी, राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए पदाधिकारी, तस्कर और राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों शामिल थे. जालोर पुलिस की ओर से जारी की की सूची में उन 19 बदमाशों के नाम भी शामिल है जिन्होंने पिछली रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
जालोर जिले में 13 केन्द्रों पर होगी परीक्षा रीट परीक्षा
जालोर जिले में रीट भर्ती परीक्षा इस बार 13 केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इसको लेकर जालोर पुलिस तैयारियों में जुट चुकी है. जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने 16 जुलाई को जिले के पेपर लीक गिरोह से जुड़े सरगनाओं समेत 113 लोगों की सूची जारी की है. रीट परीक्षा के लिये पुलिस की अलग-अलग टीमों को तैयार किया गया है ताकि बदमाशों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाये. जालोर जिले के सांचौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सायला, बागोड़ा, चितलवाना और सरवाना पुलिस थाने की टीमों को पूरी तरीके से एक्टिव कर दिया गया है.
सुची जारी
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें