18 से 25 जुलाई तक चलेगा एंटी डेंगू अभियान - JALORE NEWS
![]() |
Anti-Dengue-campaign-will-run-from-18-to-25-July |
18 से 25 जुलाई तक चलेगा एंटी डेंगू अभियान - JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुलाई 2022 ) चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमीं बीमारियों की रोकथाम के लिये जिले मंे 18 से 25 जुलाई 2022 तक एंटी डेंगू अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मानसून का सीजन प्रारम्भ हो चुका है। मानसून पश्चात् वेक्टर जनित रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया इत्यादि रोग के प्रसार होने की संभावना होती है। इन रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दिनांक 18 से 25 जूलाई तक जिले भर मंे डेंगू रोधी अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों एवं सफल क्रियान्विति को लेकर सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी, पीएचसी को निर्देश जारी किये गये है। साथ ही हाई रिस्क एरिया में लगातार सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही जारी रखने एवं एंटी लार्वा सर्वे टीम की प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है।
सीएमएचओं डा. देवल ने बताया कि अभियान में एएनएम, आशा एवं सीएचओ की टीमें बनाकर घर घर सर्वे किया जायेगा, जिसमें कूलर, टंकी, गमले की ट्रे आदि पानी भराव वाले पात्रों एवं स्थानों में लार्वा की जांच कर लार्वा नष्ट किया जाएगा। बुखार के रोगियों की रक्त पटिटका बनाई जाएगी साथी ही लार्वा का प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.आर. विश्नोई ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्वेश्य डेंगू के ट्रांसमिशन को कम करना, डेंगू के इलाज के प्रति आमजन को जागरूक करना व डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिये जन जागृति उत्पन्न करना है।
जिले में 18 से 25 जुलाई तक डेंगू रोधी अभियान के अंतर्गत घर घर सर्वे कर बुखार के रोगीयों को चिन्हित किया जाएगा। रक्त पट्टिका लेना, लक्षणों के आधार पर प्राथमिक उपचार, लार्वा प्रदर्शन, एंटी लार्वा गतिविधियों व प्रचार प्रसार गतिविधिया आयोजित की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें