जिला कलक्टर ने जालोर शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी - JALORE NEWS
![]() |
Commissioner-and-cleaning-inspectors-were-banned-for-regular-cleaning-of-drains |
आयुक्त व सफाई निरीक्षकों को नालियों की नियमित सफाई के लिए किया पाबंद - Commissioner and cleaning inspectors were banned for regular cleaning of drains
जालौर ( 7 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने गुरूवार को सफाई व्यवस्था को लेकर जालोर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर ने भीनमाल बाईपास रोड़, कॉलेज तिराहा, आहोर चौराहा, शिवाजी नगर कॉलोनी, हेड पोस्ट ऑफिस रोड़ पर नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह व नगर परिषद के सफाई निरीक्षकों को जालोर शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में पाबंद करते हुए नालियों की नियमित सफाई व शहर की गलियों में बारिश से जमा सील्ट को हटाने के निर्देश दिए। उन्हांने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता विनय बोडा सहित नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक महिपाल सिंह चारण व सफाई कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें