श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़- JALORE NEWS
![]() |
Crowds-gathered-in-the-pagodas-on-the-first-Monday-of-the-month-of-Shravan |
श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़- JALORE NEWS
जालोर / जसवंतपुरा ( 18 जुलाई 2022 ) श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जैकारें गूंजते रहे। क्षैत्र में श्रावण के पहले सोमवार को भगवान शिव की आराधना के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन कर खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना की।
कस्बे के नर्मदेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, कलापुरा के भीमेश्वर महादेव, गोलाणा के जागेश्वर महादेव, चेकला के देवेश्वर महादेव, जाविया के खोडेश्वर महादेव सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों का दर्शनार्थ के लिए तांता लगा रहा। इसी तरह सुंधामाता मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी श्रावण माह को लेकर भुर-भुरेश्वर महादेव में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है।
आचार्य पंडित दिनेश दवे कारलू ने बताया कि सुंधामाता मंदिर में स्थित भुर-भुरेश्वर महादेव में सवा महीने में सवा लाख बिल्व-पत्र भगवान पर चढ़ाए जा रहे हैं शिवलिंग पर जलाभिषेक, दूधाभिषेक, पुष्पाभिषेक, विजयाभिषेक कर पुजा अर्चना की जाती है। सुंधा माता ट्रस्ट अध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल ने मंदिर में पूजार्चना कर खुशहाली की कामना की।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact 👇wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें