जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार शिविरों का शुभारम्भ - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-distributed-pattas-to-the-beneficiaries-in-the-camp |
जिला कलक्टर ने शिविर में लाभार्थियों को किया पट्टों का वितरण - District Collector distributed pattas to the beneficiaries in the camp
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकां की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए राज्य की समस्त नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा हैं। सोमवार को जिले के सभी नगरीय निकायों में वार्डवार अभियान की शुरूआत की हुई।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपरिषद, जालोर द्वारा वार्ड संख्या 1 के लिए वार्डवार शिविर बैद्यनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें् जिला कलक्टर निशांत जैन ने शिविर में निरीक्षण कर प्रत्येक विभागीय डेस्क पर जाकर किये गये जा रहं कार्यो का अवलोकन किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लोगों को अधिकाधिक आवेदन करवाकर लाभांवित करने के निर्देश दिए।
अभियान के तहत आयोजित शिविर में कृषि भूमि नियमन के 12, धारा 69ए के 05 एवं स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 1 पटट्ों का वितरण पट्टाधारियां को जिला कलक्टर निशांत जैन, जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेशचन्द धाकड़, सभापति गोविन्द टांक, उपसभापति अम्बालाल व्यास द्वारा वितरण किया गया। पट्टा मिलने की खुशी में लाभार्थियों ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये गये प्रशासन शहरों के संग अभियान की सराहना की। इसके अलावा कैम्प में नामान्तरण के 4 प्रकरणों का निस्तारण कर किया गया।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता विनय बोडा़, सहा. लेखा.अधि. प्रथम अशोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जसपालसिंह, कनिष्ठ सहायक ईकबाल अली, हिरालाल, संजीव पी. परमार सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
जिले में संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सभी संबंधित नगरीय क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को इन शिविरों के लिए प्रभारी बनाया गया हैं जिससे शिविरों में आमजन के कार्यों का निस्तारण सरल व शीघ्रता से हो सकेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा नगरीय निकायों में आयोजित वार्डवार शिविरों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी की उपस्थिति में स्टेट ग्रान्ट एक्ट, खासा भूमि आवंटन, कृषि भूमि रूपान्तरण (90ए), पुरानी आबादी में फ्री होल्ड पट्टे (69ए), कच्ची बस्ती नियमन, निकाय की योजनाओं में पट्टे, नजूल सम्पतियों पर बसी कॉलोनियों के पट्टे, लीज होल्ड पट्टों को फ्री होल्ड पट्टों को बदलना, पूर्व में जारी पट्टों का पुर्नवैध कर पंजीयन करना, लघु अवधि की लीज सम्पति को 99 वर्षीय लीज एवं फ्री होल्ड के पट्टे देना, नाम हस्तान्तरण, पुनर्गठन, उपविभाजन, भू-उपयोग परिवर्तन के तहत पट्टे जारी करना आदि कार्य सम्पन्न हुए।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें