‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-concluded-for-successful-organization-of-Har-Ghar-Tiranga-program |
हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में जिले में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले के सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों सहित आवासों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 1.5 लाख ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए जिला कलक्टर निशांत जैन ने विभागवार जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर कार्ययोजना बना निर्धारित ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण के लिए आमजन को अधिक से अधिक प्रेरित कर ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि ध्वज का वितरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जायेगा जो कि निःशुल्क नहीं रहेगा। बड़े, मध्यम व छोटे आकारों में ध्वज क्रमशः 25, 18 व 9 रूपये प्रति ध्वज देकर ग्राम पंचायत स्तरीय विक्रय केन्द्रों से 5 अगस्त से खरीदा जा सकेगा।
‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर ने सभी विभागों को जन जागरूकता के लिए अभियान चलाने, ग्राम पंचायत स्तर पर एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय भक्ति की भावना का संचार कर अधिक से अधिक नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत वॉल पेन्टिंग, पेम्पलेट्स, बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, सोशल मीडिया, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को जोड़ा जायेगा। स्कूलों में प्रार्थना सभा एवं शिक्षक-अभिभावकों की बैठकों के माध्यम से आमजन को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकमचंद बैरवा, जलदाय विभाग के एसई ताराचंद कुलदीप, डिस्कॉम एसई एन.के.जोशी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टी.आर.मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें