कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक में विभागवार समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
Necessary-instructions-were-given-department-wise-review-in-the-meeting |
कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक में विभागवार समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागवार आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वर्षाजनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की जा रही फोगिंग व एन्टी लार्वा एक्टिविटी पर जानकारी लेते हुए विशेष रूप से ग्रामों में जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाई छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत व पेयजल को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंनें सड़कों पर जल भराव की समस्या को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों से समन्वय कर सड़कों से पानी व कीचड़ हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने ब्लॉकवार कार्ययोजना तैयार कर प्रथम व द्वितीय डोज लगवा चुके लोगों को निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण अभियान में निःशुल्क प्रीकॉशन डोज का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सकें इस दिशा में संवेदनशील होकर प्रयास करने की बात कही।
उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में ऋण के संबंध में बैकां में लंबित आवेदनों का निस्तारण कर आवेदकों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हुकमचंद बैरवा, जलदाय विभाग के एसई ताराचंद कुलदीप, डिस्कॉम एसई एन.के.जोशी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टी.आर.मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें