देवासी ने अपना जन्मदिन 51 पॉलिसी व 2 करोड़ के बीमाधन देकर मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Debri-celebrated-his-birthday-51-policy-and-2-crore |
देवासी ने अपना जन्मदिन 51 पॉलिसी व 2 करोड़ के बीमाधन देकर मनाया - JALORE NEWS
टिकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर / भीनमाल ( 4 जुलाई 2022 ) भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा भीनमाल में अभिकर्ता मानाराम देवासी बोरटा एमडीआरटी यूएसए ने अपने 30 वे जन्मदिन को यादगार बनाया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक रमेश कुमार परमार ने बताया की सहायक शाखा प्रबंधक पवन कच्छवाह, विकास अधिकार लक्ष्मणलाल जीगर, प्रभुराम पंचाल, प्रशासनिक अधिकारी करताराम भील सहित समस्त भारतीय जीवन बीमा कार्मिक शाखा भीनमाल ने केक काटकर देवासी को मुंह मीठा करवाते हुए जन्म दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि पहली बार किसी अभिकर्ता का जन्म दिन यादगार तरीके से मनाया गया है। अभिकर्ता मानाराम देवासी बोरटा ने जन्मदिन पर एक अलग पहल करते हुए एलआईसी को 51 पॉलिसी, 2 करोड का बीमाधन व 2.50 लाख रूपये प्रीमीयम जमा करवाया है।
मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की मानाराम देवासी को गेटवे टु जेड़एम ट्राफी सेंचुरियन क्लब प्रतियोगिता के तहत जन्मदिन पर 2 रजवाडा थाली सेट, ट्राफी विजेता व अर्धशतकवीर बनने नगद ईनाम भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें