प्रधानमंत्री फसल बीमा का प्रचार रथ चौथे दिन पहुँचा देता कला में - JALORE NEWS
![]() |
Farmers-can-get-Kharif-season-insurance-till-31st-July |
31 जुलाई तक किसान करवा सकते है खरीफ सीजन के बीमा -Farmers can get Kharif season insurance till 31st July
जालोर ( 4 जुलाई 2022 ) सायला उपखंड क्षेत्र में चार दिन से चल रहा प्रचार रथ सोमवार को देताकला ग्राम पंचायत में पहुँचा।वहा पर प्रधानमंत्री फ़सलबीमा योजना के तहसील प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा किसानों को ज्यादा से ज्यादा बीमा करवाने व फ़सलबीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कस्बे मुख्य चोहटे पर कृषि विभाग और फसल बीमा कंपनी की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2022 खरीफ सीजन के तहत फसल बीमा करवाने को लेकर प्रोत्साहित करने के साथ ही योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।सहायक कृषि अधिकारी छोटूसिंह राठौड़ बोरवाड़ा एवं फसल बीमा करने वाली बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए फसल बीमा करवाने को लेकर जागरूक किया।
किसानों को बताया कि खरीफ फसल में बाजरा,मूंग,ग्वार की फसलों का बीमा करवाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जीताराम राणा,भरत सिंह, मिठाराम, जोगाराम, सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें