वीसी के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-of-district-and-block-level-officers-completed-through-VC |
वीसी के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंस बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने ब्लॉकवार पीएलपीसी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में भूमि अवाप्ति के प्रकरणों, 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पात्र लोगों को पट्टे जारी करने की बात कही। उन्होंने जिले में अनीमिया की रोकथाम के लिए मिशन सुरक्षा चक्र के तहत किये जा रहे सर्वे एवं स्क्रीनिंग की समीक्षा करते ब्लॉक चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कॉफ्रेंस में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने एवं आमजन को बीमा से लाभांवित करने की बात कही।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, आरसीएचओ डॉ.रमाशंकर भारती, डीपीएम चरणसिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें