डकातरा से मोक गाँव तक जर्जर सडक मार्ग से आवागमन मे परेशानी - JALORE NEWS
Trouble-in-traffic-from-Dakatara-to-Mok-village-through-dilapidated-road |
डकातरा से मोक गाँव तक जर्जर सडक मार्ग से आवागमन मे परेशानी - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 14 जुलाई 2022 ) मोदरान निकटवर्ती गांव मोक से डकातरा तक की सड़क मार्ग पुरी तरह से टुट कर जर्जर हो चुकी है और इस मार्ग पर आवागमन पुरी तरंह बाधित हो चुका है बागरा से सायला को जोडने वाली एक सीधी व कम दुरी एक मात्र सडक है अगर यह सडक व्यवस्थित बनती है तो यात्री को आवागमन मे सीधा पडेगा साथ ही समय व पैसो की बचत भी होगा।
ग्रामीण सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की मोक से डकातरा की सडक 2012 मे बनी थी जो अभी दस साल मे एक दम टुट चुकी है इस समबन्ध मे ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों को कई बार अवगत करवा गया लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों की उदासीनता से इस सडक मार्ग का नवीनिकरण कार्य नही हो रहा है।
मोक गाँव से डकातरा की तरफ़ बाहर निकलते ही कच्ची सडक मार्ग होने से वर्षा ऋतु मे जगह जगह पानी भर जाता है ओर वाहन चालको को वाहन इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है जिस वजह ग्रामीण जनता को 30 किलोमीटर की दुरी तह कर घुम कर जाना पडता है ग्रामीणो की मांग है कि जनप्रतिनिधि और जिला प्रशाशन को इस मार्ग पर तत्काल भी घ्यान रखकर उचित व्यवस्था करनी चाहिए और मार्ग का डामरीकरण करवाया जाए तो डकातरा व मोक के अलावा दो दर्जन अन्य गावों के लिए भी ग्रामीणो को आवागमन मे राहत मिल सकती हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें