Jalore News
वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी - JALORE NEWS
![]() |
People-made-aware-about-banking-frauds |
लोगों को बैंकिंग धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया गया - People made aware about banking frauds
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) भीनमाल के निकटवर्ती जुंजाणी के दुदलाई नाड़ी में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को जानकारी दी।
इस दौरान फील्ड समन्यवक रमजान ने कार्यक्रम में खाताधारकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने, लॉटरी या इनाम जैसे किसी भी मैसेज की अनदेखी करने की बात कही गई।
लोगों को बैंकिंग धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया गया।
रमजान मेहर ने ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को भी बताया गया। खाताधारकों से किसी भी समस्या होने पर स्थानीय बैंक शाखा या BC से तुरंत सम्पर्क करने की सलाह दी गई।
वित्तीय साक्षरता अभियान के दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।वही ग्रामीणों को नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट आदि की जानकारी भी दी गई।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें