24 जुलाई को आयोजित होगा रक्त जांच शिविर - JALORE NEWS
![]() |
Blood-test-camp-will-be-organized-on-24th-July |
24 जुलाई को आयोजित होगा रक्त जांच शिविर - JALORE NEWS
जालौर ( 18 जुलाई 2022 ) श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रजापत छात्रावास में फूलाराम सियोटा की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में आगामी 24 जुलाई को समाज श्रीयादें सेवा संस्थान के तत्वाधान में ह्यूमन ब्लड विंग द्वारा कुम्हार समाज का जिला स्तरीय रक्त जांच शिविर का आयोजन प्रजापत छात्रावास जालौर में किया जाएगा ।
ह्यूमन ब्लड विंग के संयोजक एडवोकेट महेंद्र राठौड़ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करना है। समय समय पर आपातकाल में खून की कमी के कारण मानव जीवन खतरे में पड़ जाता है । ऐसे में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क किया जा रहा है और शिविर का पेंपलेट जारी कर सभी तक पहुंचाने का कार्य तेज गति से हो रहा है ।
जिले के सभी ब्लॉक में संयोजक को बनाया गया है जिसमें महेंद्र मेवाड़ा जालौर से ,पूनमचंद प्रजापत चांदराई से , बृजेश प्रजापत आहोर से ,नरसाराम प्रजापत सायला से ,जामताराम प्रजापत बागोड़ा से ,विक्रम प्रजापत भीनमाल से, विजय प्रजापत जसवंतपुरा से, चेतन प्रजापत रानीवाड़ा से, अनिल कुमार भाटी चितलवाना से ,कृष्ण कुमार सांचौर से ,भानुप्रकाश प्रजापत बाकरा से, राजेश प्रजापत सियाणा से, खुशाल प्रजापत रामसीन से । सभी संयोजक ब्लॉक स्तर पर इस आयोजन की जानकारी समाज के लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ।
बैठक में फूलाराम सियोटा, एडवोकेट महेंद्र राठौड़ ,नरपतलाल आर्य ,गलबाराम आर्य ,शंकरलाल देवड़ा ,कन्हैयालाल मेवाड़ा, लादूराम मेवाड़ा, ललित देवड़ा ,महेंद्र मेवाड़ा, गोकुल देवड़ा ,श्याम देवड़ा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें