बिजली केबल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश , 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Power-cable-theft-gang-busted |
बिजली केबल चोरी के गिरोह का पर्दाफाश , 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुलाई 2022 ) करड़ा पुलिस ने कृषि कुएं से बिजली की केबल चोरी की घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पूछताछ में और भी चोरियों के खुलने की संभावना जताई जा रही है ।
करड़ा थानाधिकारी ने बताया कि हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्री दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री शंकरलाल वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन श्री अमरसिंह थानाधिकारी करड़ा के नेतृत्व में गठित टीम किशनलाल एएसआई मय जाब्ता द्वारा सरहद सेवाडा में एक बोरवैल पर केबल चोरी के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 98 दिनांक 07.07 . 2022 धारा 379 भादस में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपीयो को दस्तयाब किया जाकर गहन 0 •
पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने उक्त वारदात को करना कबुला व आरोपीयान 1. जयराम पुत्र राम बिशनोई उम्र 37 साल निवासी कोटडा , 2. कैलाश कुमार पुत्र बाबुलाल बिशनोई उम्र 32 साल निवासी सेवाडा 3. ललितकुमार पुत्र हेमाराम बिशनोई उम्र 30 साल निवासी सेवाडा व खरीददार आरोपी 4. असरक खां पुत्र रहमान खां मोयला मुसलमान उम्र 60 साल निवासी लाछीवाडा पुलिस थाना सांचौर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से माल मसरूका करीबन 350 फिट बिजली की कंबल अनुमानित कीमत 70-80 हजार रूपये को बरामद किया गया । उक्त आरोपीयो से थाना हल्का क्षेत्र में हुई चोरी के वारदात के संबंध में गहन पूछताछ जारी है तथा ओर भी चोरी खुलने की संभावना है ।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री किशनलाल एएसआई . 2. श्री कृष्णकुमार कानि 673 , 3. श्री मोहितकुमार कानि 244 , 4. श्री दिनेशकुमार कानि 1138 5. श्री राजूराम कानि 966 6 श्री भंवरलाल कानि 663 , 7 . श्रीमति कमला मकानि 1010 , 8. श्री पूनमाराम चालक कानि 1015 पुलिस थाना करडा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें