जालोर में यहां बंदरों को आतंक, सात दिन में 16 जने घायल - JALORE NEWS
![]() |
Pregnant-woman-s-hand-cut-off-sent-to-Gujarat-for-treatment |
गर्भवती महिला का हाथ काटा इलाज के लिए गुजरात भेजा - Pregnant woman's hand cut off sent to Gujarat for treatment
जालौर ( 7 जुलाई 2022 ) मालवाड़ा कस्बे में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों ने सप्ताहभर में ही 16 से अधिक लोगों को हमलाकर जख्मी कर दिया है। ताजा मामले में बंदर ने एक गर्भवती महिला को बंदर ने घायल कर दिया। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में मालवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे गुजरात रैफर किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के कारण वे छोटे ब‘चों को अकेला नहीं छोड़ पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकडऩे की मांग की है।
सिकंदर नागौरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में बंदरों का आतंक है। बंदर रोजाना किसी न किसी को जख्मी कर रहे हैं। बंदर ने गांव के 16 से अधिक ब‘चों व बड़ों काट कर जख्मी कर दिया। इधर, एक महिला का हाथ भी बंदर से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे रैफर किया गया था।
स्थानीय सरपंच प्रदीपसिंह देवल ने बताया कि बंदर के काटने से जख्मी हुए सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालवाड़ा में डाक्टर पारसाराम चौधरी से इलाज करवाया है। ग्रामीणों की मानें तो & बंदर मुख्य रूप से गांव में उत्पात मचाए हुए हैं। इधर, बंदर को पकडऩे के लिए ग्राम पंचायत के पास कोई उपकरण या प्रशिक्षित कार्मिक नहीं है। गौरतलब है क्षेत्र में बंदरों के उत्पात का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कई ग्रामीणों को बंदरों ने घायल किया था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें