रावण राजपूत समाज सायला की बैठक 10 को - JALORE NEWS
![]() |
Ravana-Rajput-Samaj-Sayla-s-meeting-on-10th |
रावण राजपूत समाज सायला की बैठक 10 को - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जुलाई 2022 ) दिनांक 10.07.2022 रविवार को दोपहर 3 बजे सायला रावणा राजपूत सभा भवन में सायला तहसील के युवा महासभा तहसील अध्यक्ष के चुनाव हेतु बैठक रखी गयी है । इस बैठक में महासभा जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा व युवा महासभा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया के साथ सायला तहसील के सभी समाज बंधु उपस्थिति रहेंगे ।
सब मिलकर सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष युवा महासभा का चुनाव करेंगे । बैठक हेतु चुनाव प्रभारी बलवन्तसिंह चौहान सायला व सहायक चुनाव प्रभारी श्रवणसिंह राठौड़ सायला रहेंगे । चुनाव कमेटी में मुख्य चुनाव अधिकारी में मोट सिंह चौहान सायला व सहायक चुनाव अधिकारी - विक्रम सिंह चौहान सायला रहेंगे । साथ ही बैठक में सायला महासभा तहसील अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौहान अपनी तहसील कार्यकारिणी की और हरी सिंह सिंधल सायला नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी करेंगे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें