चालक को रिश्वत राशि सौंपकर पालिकाध्यक्ष का पति - JALORE NEWS
![]() |
The-husband-of-the-head-of-the-municipality-by-handing-over-the-bribe-amount-to-the-driver |
चालक को रिश्वत राशि सौंपकर पालिकाध्यक्ष का पति - JALORE NEWS
भरतपुर (13 जुलाई 2022 ) जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार शाम कामां कस्बे में रिश्वत के मामले में नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल के निवास पर कार्रवाई की। एसीबी के आने की भनक लगने पर पर पालिकाध्यक्ष पति भगवानदास रिश्वत राशि १.३२ लाख रुपए अपने निजी चालक को सौंपकर भाग निकला।
एसीबी ने उसे आसपास के मकानों में तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। रिश्वत राशि एक ठेकेदार के ५० लाख रुपए के बिल पास कराने की एवज में मांगी गई थी। रिश्वत लेते समय कमरे में पालिकाध्यक्ष गीता खण्डेलवाल भी मौजूद थी। पुलिस ने मौके से रिश्वत राशि के साथ निजी चालक को गिरफ्तार किया है।
एसीबी सीओ परमेश्वर ने बताया कि कंट्रेक्शन कंपनी के परिवादी करन सिंह निवासी डीग ने जयपुर एसीबी में गत दिनों उसके ५० लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल व अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
सीओ ने बताया कि परिवादी को उसने रिश्वत राशि के लिए बुलाया। परिवादी करन बुधवार शाम को कस्बे में पालिकाध्यक्ष खण्डेलवाल के निवास पर रिश्वत राशि देने पहुंचा। घर पर पालिकाध्यक्ष पति भगवानदास ने १.३२ लाख रुपए लेकर अपने चालक हरिसिंह उर्फ हरिया को सौंप दिए और उसे स्कूटी की डिक्की में रखने के लिए भेज दिया। इस बीच एसीबी टीम अंदर पहुंची तो पालिकाध्यक्ष पति मौके से भाग निकला। टीम ने रिश्वत राशि के साथ चालक हरिसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
सीसी सड़क व इंटर लॉकिंग कार्य का था भुगतान
सीओ ने बताया कि परिवादी करन सिंह की कंट्रेक्शन कम्पनी ने कामां नगर पालिका क्षेत्र में करीब पचास लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क व इन्टर लॉङ्क्षकग कार्य किए थे। इन बिलों का भुगतान करीब डेढ़ साल से लटका हुआ था। हर बार उसे किसी कोई कारण पता कर उसका भुगतान टाल दिया जाता था।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें