खुशखबरी - सांसद महोदय देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग आबूरोड़ -अंबाजी- तारंगाहिल नई रेल लाइन मंजूरी मिली - JALORE NEWS
MP-Sir-Devji-Patel-s-hard-work-paid-off |
खुशखबरी - सांसद महोदय देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग आबूरोड़ -अंबाजी- तारंगाहिल नई रेल लाइन मंजूरी मिली - JALORE NEWS
नई दिल्ली / जालोर- सिरोही (13 जुलाई 2022 ) आबूरोड़- अंबाजी-तारंगाहिल नई रेल लाइन को भारत सरकार की मंजूरी से सिरोही की जनता ने सांसद महोदय को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया |
क्षेत्रीय सांसद देवजी एम. पटेल के प्रयास से रेल मंत्रालय भारत सरकार ने आबूरोड़- अंबाजी- तारंगाहिल नई रेल लाइन को मंजूरी दी है, जिससे नई रेल लाइन से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी तथा धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद पटेल ने बताया कि 3 जुलाई 2019 को लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्रालय से आबूरोड़-अंबाजी- तारंगाहिल नई रेल लाइन मंजूरी की मांग थी तथा इस संबंध में रेल मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकत कर इस संबंध में अवगत करवाया था।
सांसदपटेल ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का जताया आभार
3 जुलाई, 2019 को लोकसभा सत्र के दौरान भी मुद्दा रखा था तथा माननीय रेल मंत्री से व्यक्तिगत मिलकर भी इस नई रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने के बारे में चर्चा की थी, इसकी मंजुरी मिलने से क्षेत्र में बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी तथा धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। जालोर- सिरोही सांसद देवजी एम. पटेल ने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद एवं आभार’’ किया !
नई रेल लाइन से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी तथा धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा
इससे क्षेत्र के लोगों को सुगम रेल यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी तथा क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के द्वार खुलेंगे । आबूरोड़ ( सिरोही ) से गुजरात राज्य के बनासकांठा , साबरकांठा एवं महेसाना जिले से यह नई रेल लाइन गुजरेगी , जिससे दोनों राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा । कृषि उपज और स्थानीय उत्पादों का जल्दी और सुगम परिवहन होगा । नई लाइन से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और आर्थिक प्रगति होगी ।
सांसद देवजी पटेल ने बताया कि आबूरोड़ - अंबाजी - तारंगाहिल 116.65 किमी नई रेल लाइन पर लागत 2798.16 करोड़ रुपए आएगी , जिसमें 54 बड़े तथा 151 छोटे पुल सहित 8 रोड ओवर ब्रिज , 54 रोड अंडर ब्रिज एवं 11 सुरंग का निर्माण किया जाएगा । इस परियोजना को वर्ष 2026-27 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने बताया कि आबूरोड़ - अंबाजी - तारंगाहिल नई रेल लाइन में आबूरोड़ , कुली , सियावा , अंबाजी , धारेजा , कंबियावास , दांता , मोटासन , नगल तखतपुरा , जसपुरिया , वरेठा , तारंगाहिल आदि रेलवे स्टेशन होंगे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें