देशवासियों को कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक आज तक सरकार ने उपलब्ध कराई - JALORE NEWS
![]() |
Till-date-the-government-has-provided-200-crore-doses-of-Kovid-vaccine-to-the-countrymen. |
देशवासियों को कोविड वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक आज तक सरकार ने उपलब्ध कराई - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 17 जुलाई 2022 ) भारत ने रविवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिए जाने वाली कोविड वैक्सीन की खुराक मामले में 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. इस तरह 16 जनवरी, 2021 से शुरू किए टीकाकरण अभियान में 18 महीनों में भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसके लिए देशवासियों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कई ट्वीट किए हैं.
उन्होंने कहा, ''बधाई हो भारत! सबके प्रयास से आज देश ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने इतिहास रचा है. इस असाधारण उपलब्धि को इतिहास में दर्ज़ किया जाएगा.''
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक ग्राफ़िक्स शेयर करते हुए बताया कि भारत ने कब 50, 100, 150 और 200 करोड़ के आंकड़ों को छुआ है.
दुनिया में भारत से अधिक केवल चीन ने अभी तक कोरोना के टीके लगाए हैं. उसके बाद बाक़ी देश भारत से कहीं पीछे हैं.
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांडविया को रिट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''भारत ने एक बार फिर इतिहास रचा है! वैक्सीन की 200 करोड़ ख़ुराकों का आँकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई. स्केल और स्पीड के लिहाज से अतुलनीय भारत के इस टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों पर हमें गर्व है. इससे कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी वैश्विक लड़ाई मजबूत हुई है.''
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''वैक्सीन देने की शुरुआत होने के वक़्त से ही भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय भरोसा जताया है. हमारे डॉक्टरों, नर्सों, सभी फ्रंटलाइन वर्कर, वैज्ञानिकों, खोजकरने वालों और उद्यमियों ने दुनिया को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका अदा की है. मैं उनके उत्साह और निश्चय के लिए उन्हें बधाई देता हूं.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, ''महज़ डेढ़ साल में 200 करोड़ टीके के लक्ष्य को पाने पर भारत को बधाई! मैं इसके लिए अपने वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस मुहिम से जुड़े सभी लोगों को सलाम करता हूं.''
विश्व स्वास्थ्य संघ के साउथ ईस्ट एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने इसके लिए भारत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह देश की प्रतिबद्धता और महामारी के प्रभाव को कम करने के प्रयासों का एक और सबूत है.
नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डॉ वीके पॉल ने इस उपलब्धि को बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसे गर्व का दिन बताया है.
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें