फिर हादसा : नाडी में डूबने से तीन मासूमों की मौत , दोनों गांवों में शोक - JALORE NEWS
![]() |
Death-of-three-innocents-due-to-drowning-in-Nadi |
फिर हादसा : नाडी में डूबने से तीन मासूमों की मौत , दोनों गांवों में शोक - JALORE NEWS
सोजत (पाली) ( 17 जुलाई 2022 ) पाली जिले के सोजत क्षेत्र के थरासनी व खोखरा गांव की नाडी में डूबने से रविवार को तीन मासूमों की मौत हो गई। दोनों गांवों में शोक छा गया।
शिवपुरा थाना पुलिस ने बताया कि थरासनी निवासी सुनील देवासी (10) पुत्र हेमाराम व थरासनी निवासी चेतन देवासी (13) पुत्र भागुराम नाडी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।
सूचना पर परिजन व ग्रामीणों ने नाडी से दोनों बालकों को निकाला। उन्हें सोजत अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद एक ही समाज व एक ही गांव के दो बालकों की मौत को लेकर गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। दोनों शवों के सोजत अस्पताल पहुंचने के बाद शिवपुरा पुलिस को इत्तला दी गई।
खोखरा गांव में डूबा बालक
सोजत थाना क्षेत्र के खोखरा गांव स्थित भीमरोला नाड़ी में पानी पीते समय पांव फिसल जाने से तेरह वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खोखरा निवासी चेनाराम गुर्जर (13) पुत्र भेराराम नाड़ी के समीप परिजनों के साथ रेवड़ चराते समय नाडी में पानी पीने के लिए गया था, जहां पांव फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। परिजन व ग्रामीणों ने रस्से डाल कड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को बाहर निकाला। उसे सोजत अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों के रो रो कर हाल बुरे हाल है।
दो दिन पूर्व रोहट क्षेत्र में हुआ था हादसा
दो दिन पूर्व रोहट क्षेत्र के सुकरलाई गांव में तीन बच्चों की डूबने से मौत हुई थी। इनमें दो बालक देवासी समाज के थे। बारिश के बाद बालकों के डूबने की घटनाएं बढ़ गई है। आमजन व परिजन अपने बच्चों का ख्याल रखें।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें