बाइक पर आए नकाबपोशों ने पिस्टल दिखाकर लूटे 92 हजार : बागोड़ा में मेडिकल स्टोर पर रविवार रात हुई वारदात , सीसीटीवी में कैद - JALORE NEWS
92-thousand-looted-from-medical-by-showing-pistol |
पिस्टल दिखाकर मेडिकल से 92 हजार लूटे , एक फायर भी किया - 92 thousand looted from medical by showing pistol, also made a fire
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) बागोड़ा कस्बे में रविवार रात को मेडिकल शॉप पर पिस्टल की नोक पर हुई 92 हजार की लूट की वारदात के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। मामले में कई संदिग्ध पक्ष है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इससे पूर्व कस्बे में रविवार रात 9.20 बजे राजकीय सीनियर विद्यालय के सामने चामुंडा मेडिकल पर मुंह पर कपड़ा बांधे पहुंचे दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। दूसरी तरफ एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर रात में ही नाकाबंदी करवाई गई। मौके से पुलिस ने फुटेज लेकर उसके आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरु किए। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लुटेरे दोनों बदमाश एक बाइक सवार होकर आए थे। जिसके बाद दुकान पर मौजूद कैलाश कुमार पुत्र गजाराम निवासी पलादरा को पिस्टल दिखाने के साथ रुपए लूट कर फरार हो गए।
पिस्टल दिखाकर धमकाया, एक राउंड फायर भी किया
रात्रि करीब 9.20 बजे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश मेडिकल पर आते ही काउंटर पर बैठे कैलाश कुमार को पिस्टल दिखाकर रुपए निकलने की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने कैलाश को काउंटर से हटने को कहा और उसके बाद गल्ले में से 92 हजार निकालकर फरार हो गए।
घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस खंगाल रही फुटेज
घटना की जानकारी मिलते पुलिस थाना प्रभारी छत्तरसिंह मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। रातभर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही। हालांकि आरोपी पुलिस की आंखों से ओझल होकर भागने में सफल हुए। सोमवार को पुलिस की अलग अलग टीमें कस्बे के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।
चौराहे की हाईमास्क लाइट खराब होने का उठाया फायदा
बदमाशों ने भागने के लिए किसी सुनसान रास्ते को नहीं चुना, बल्कि व्यस्त सिणधरी चौराहे की तरफ फरार हुए। यहां हाई मास्ट लाइट खराब होने का फायदा भी बदमाशों को मिला।
रानीवाड़ा सीओ ने घटना की ली जानकारी
घटना की जानकारी पर सोमवार को रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने बागोड़ा थाने पहुंच घटना के बारे में जानकारी जुटाई, उपाधीक्षक ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर त्वरित आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
संदेह के कई आधार पुलिस कर रही पड़ताल
रात के समय बदमाश उस समय आए जब कैलाश दुकान पर अकेला था। बदमाशों ने आते ही पिस्टल दिखाई। वहीं गल्ले से हटने को कहा। इस दौरान वहां से 92 हजार रुपए लिए और फरार हुए। मामले में संदेह का आधार यह भी है कि आरोपियों को दुकान में एक साथ इतनी राशि एकत्र होने की जानकारी कहां से और किसने दी। दूसरी तरफ आरोपियों ने पिस्टल से फायर किया, जो एयर गन प्रतीत हो रही है।
जीजा-साला की दुकान
यह दुकान कैलाश और प्रकाश प्रजापत चला रहे है। ये दोनों जीजा-साला है और भागीदारी से ही यह दुकान चल रही थी। पुलिस की मानें तो ऐसा प्रतीत होता है कि मामले में वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी की गई। साथ ही आरोपियों को यह भी ज्ञात था कि काउंटर में राशि मौजूद है।
तर्क इसलिए यह राशि एकत्र थी
दुकानदार अक्सर इतनी राशि दुकान में नहीं रखते। लेकिन दुकानदारे का कहना है कि शनिवार और रविवार होने से कैश बैंक में जमा नहीं करवाया था। इस राशि में करीब 40 हजार रुपए राशि प्रतिदिन 1 हजार रुपए की बचत की एकत्र की गई थी। जबकि बाकी राशि कैश काउंटर था।
इनका कहना
घटनाक्रम के बाद टीमों का गठन किया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी,
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact 👇wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें