जालोर में सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने की भगवान शिव की आराधना - JALORE NEWS
The-pagoda-reverberatet-with-the-chants-of-Har-Har-Mahadev-in-the-city-of-Jalore |
जालोर शहर में हर - हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय - The pagoda reverberated with the chants of Har Har Mahadev in the city of Jalore
जालोर ( 18 जुलाई 2022 ) हाथों में जल का लोटा व पूजन की थाली, मन में हिलोर मारती आस्था, शिवालयों की ओर श्रद्धालुओं के बढ़ते कदम, बम-बम भोले के जयघोष, दर्शन पूजन को मची होड़...। यह नजारा था सोमवार की भोर से जालोर शहर के शिवजी नगर स्थित शिवालयों का। भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
शहर के प्राचीन शिव मंदिर मंदिर में अल सुबह से आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रावण का प्रथम सोमवार को शिवाजी नगर स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की वह शिवलिंग पर अभिषेक किया और दर्शन करके जालौर भगवान भोलेनाथ के दर्थन करके भक्तों ने सुख - समृद्धि के कामना की । साथ ही साथ में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर महिला, पुरुष, युवक व युवती शामिल हुए। वहीं शाम को विशेष आरती का आयोजन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें