हैल्दी लिवर कैम्पेनः कारागृह में हुई बन्दियों की हेपेटाईटिस जांच - JALORE NEWS
![]() |
awareness-about-viral-hepatitis |
वायरल हेपेटाइटिस के बारे में किया गया जागरूक - awareness about viral hepatitis
जालोर ( 13 जुलाई 2022 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में हैल्दी लिवर कैम्पेन को संचालित किया जा रहा है जिसके तहत जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागां के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशन में हैल्दी लिवर कैम्पेन की कार्य योजना तैयार की गई हैं जिसमें विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित किये गये है। सभी गतिविधियों को अभियान के रूप में गांव-ढाणी तक संचालित किया जायेगा और आमजन को वायरल हेपेटाइटिस के बारे में जागरूक किया जायेगा। कैम्पेन के तहत बुधवार को जिला कारागृह जालोर एवं खुली जेल केशवना में जागरूकता गतिविधि का आयोजन कर हेपेटाईटिस रोग के बारे में जागरूक कर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि हैल्थी लिवर कैम्पेन के तहत विभाग द्वारा स्कुल गतिविधि, समुदाय बैठक, नरेगा जागरूकता गतिविधि, कारागृह जागरूकता गतिविधि आदि अन्य विभिन्न गतिविधियां का आयोजन कर आमजन को हेपेटाईटिस के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. आर. विश्नोई ने बताया कि हैल्थी लिवर कैम्पेन के तहत जिले में स्थित जिला कारागृह जालोर एवं खुली जेल केशवना में विभाग की टीमों द्वारा बन्दियों की हेपेटाइटिस रोग की स्क्रीनिंग की गई वहीं बन्दियों को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूक किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि वायरल हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो वायरस के कारण लिवर को प्रभावित करती है। यह वायरस खून के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और फिर लिवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। यदि इसका इलाज समय पर ना किया जाए तो यह मौत का कारण भी बन सकता है। वायरल हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है, ए,बी,सी,डी और ई। वायरल हेपेटाइटिस से बचाव के लिये आवश्यक है की शुद्ध पानी व भोजन का सेवन करें तथा संक्रमित ब्लड एवं असुरक्षित यौन संपर्क से बचा जाये। वायरल हेपेटाइटिस मुख्यतः दूषित पानी व भोजन तथा संक्रमित ब्लड के कारण होता है तथा यह लिवर को प्रभावित करता है जिससे मृत्यु तक हो जाती है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें