मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पित्त की थैली से निकाली पथरी - JALORE NEWS
![]() |
50-year-old-Ajan-Devi-got-relief-from-stone-pain |
50 वर्षीय अजन देवी को पथरी के दर्द से मिली राहत - 50-year-old Ajan Devi got relief from stone pain
जालोर ( 13 जुलाई 2022 ) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत जालोर जिले के सांचौर स्थित बी.लाल हॉस्पीटल में 50 वर्षीय महिला अजन देवी की पित्त की थैली से निःशुल्क ऑपरेशन कर लगभग 100 से अधिक छोटी-छोटी कंकडनुमा पथरी निकाली गई।
अजन देवी पिछले चार वर्षों से पित्त की थैली में पथरी से दर्द से परेशान थी तथा आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पथरी का ऑपरेशन नहीं करवा पा रही थी। जब उन्हांने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के बारे में सुना तो उसने सांचौर स्थित बी.लाल हॉस्पीटल में जाकर योजना के तहत पथरी का ऑपरेशन करवाने की बात कही जिस पर उनका जनरल एवं लेपरोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर मनीष कुमार चौधरी द्वारा अत्याधुनिक तकनीक द्वारा बिना चीरे दूरबीन (लेपेरोस्कोप) द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन कर पित्त की थैली से लगभग 100 से अधिक छोटी-छोटी कंकडनुमा पथरी निकाली गई।
डिडावा सेडवा बाड़मेर की रहने वाली अजन देवी निःशुल्क ऑपरेशन के बाद एकदम स्वस्थ है व प्रसन्न है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की प्रशंसा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें