जसवंतपुरा पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही एक गिरफ्तार - JALORE NEWS
One-arrested-by-Jaswantpura-police-under-Arms-Act |
जसवंतपुरा पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही एक गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर / जसवंतपुरा ( 7 जुलाई 2022 ) जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट कि कार्यवाही के तहत चलाये जा रहे अभियान के दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर एव शंकरलाल वृताधिकारी रानीवाडा के सुपर वीजन में मनीष सोनी थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने गश्त सरहद पावली से
मुलजिम हिम्मतसिंह पुत्र मोबतसिंह राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी पावली पुलिस थाना जसवंतपुरा जिला जालौर के कब्जे से धारदार हथियार जब्त की मुलजिम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार तलवार लहराकर आमजन में भय कारित कर रहा था अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुलजिम से अन्वेषण किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही सहायक हैड कास्टेबल लाभूराम कानि.अशोककुमार,कानि.मंगलाराम द्वारा की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें