ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 12 सितम्बर से - JALORE NEWS
![]() |
Block-level-Rajiv-Gandhi-Rural-Olympics-from-September-12 |
ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 12 सितम्बर से - JALORE NEWS
जालोर ( 6 सितम्बर 2022 ) राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तहत 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2022 करवाया जा रहा है। जिले के सभी 307 ग्राम पंचायतों पर 29 अगस्त राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को शुभारम्भ हुआ जिसमें जिले के कुल 45416 खिलाड़ी उपस्थित रहे। जिले में 12 सितम्बर से 10 ब्लॉकों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ होगा जिसके लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में तैयारियाँ चल रही है।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीमें ही भाग लेंगी। जिले में 12 सितम्बर से आयेजित हो रही ब्लॉक प्रतियोगिताओं में कुल 1211 टीमों जिनमें सायला ब्लॉक में 163, जसवन्पुरा में 102, रानीवाड़ा में 113, भीनमाल में 100, चितलवाना में 136, आहोर में 155, जालोर में 124, सरनाउ में 90, सांचौर में 124 व बागोड़ा में 104 टीमें खेलेंगी, जिनकी सूचना ई-पंचायत पार्टल पर पीईईओं के माध्यम से अपलोड की जा चुकी हैं।
--::ब्लॉक स्तर पर खेल पोशाक का वितरण::-- Distribution of game outfits at block level
जिले के सभी 10 ब्लॉकों के खिलाड़ियों के लिए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद से प्राप्त खेल पोशाक टी-शर्ट व स्पोर्ट्स शॉर्ट्स की आपूर्ति करवा दी गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 अतिरिक्त कीट निर्देशानुसार वितरण किये गए हैं। 29 अगस्त को जिले में बनी कुल 1196 टीमों के खिलाड़ियों को पोशाक वितरित की गई।
--::खेलवार खिलाड़ी लेंगे भाग::-- sword players will take part
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के तहत जिले में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वालीबॉल (केवल पुरूष) व खो-खो (केवल महिला) खेलों में आयोजित किया जायेगा जिसमें जिले में ब्लॉक स्तर पर कुल 13906 खिलाड़ी भाग लेंगे। कबड्डी खेल में 4908, टेनिस बॉल क्रिकेट 3990, वालीबॉल में 1632, हॉकी में 696, शूटिंग वालीबॉल (केवल पुरूष) में 760 व खो-खो (केवल महिला) में 1920 खिलाड़ी भाग लेंगे।
--::ये रहेगी ब्लॉक पर आयोजन समिति--::This will be the organizing committee on the block
उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित पंचायत समिति के संयोजक, सदस्य सचिव ब्लॉक विकास अधिकारी एवं सदस्य प्रधान सम्बन्धित पंचायत समिति, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि व शारीरिक शिक्षक समिति में सदस्य रहेंगे।
--::ब्लॉक समिति करेंगी व्यवस्थाएँ::--Block committee will make arrangements
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद से प्राप्त निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति खेलों के प्रचार-प्रसार, ब्लॉक स्तर पर खेलों की तैयारी एवं आयोजन, रेफरी की व्यवस्था, खेल मैदान की चिन्हीकरण, दो सेट खेल उपकरणों का क्रय करने, ब्लॉक स्तर पर एक समय का भोजन एवं पानी इत्यादि की व्यवस्था तथा विजेता टीमों को जिला स्तर में भाग लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें