ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर नहीं मिलेगी सम्मान निधि - JALORE NEWS
![]() |
Samman-Nidhi-will-not-be-available-if-e-KYC-is-not-updated |
ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर नहीं मिलेगी सम्मान निधि - JALORE NEWS
जालोर ( 6 सितम्बर 2022 ) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर सम्मान निधि की राशि नहीं मिलेगी।
सहकारी समितियाँ जालोर के उप रजिस्ट्रार एवं जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) वीरभान ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की ओर से ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर किश्त जारी नहीं की जायेगी। विभाग की ओर से जालोर जिले में ई-केवाईसी शीघ्र अपडेट व दुरूस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ई-केवाईसी से शेष रहे किसानों की सूचियाँ संबंधित तहसील कार्यालयों एवं ई-मित्रों को भेजी जा चुकी हैं।
कृषक स्वयं पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर अथवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड से पात्र व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए किसान ई-मित्र के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुने। आधार नम्बर से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी मिलेगा जिसे वेबसाइट पर दर्ज करने के पश्चात् एक और आधार ओटीपी मोबाईल नंबर पर आएगा जिसे वेबसाइट पर दर्ज करने से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
गौरतलब है कि जिले में 2 लाख 47 हजार किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत है जिनमें से 1 लाख 54 हजार लोगों ने ही ई-केवाईसी अपडेट करवाई हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें