इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को - JALORE NEWS
![]() |
Excavation-and-cleaning-work-will-be-done-on-Sundelao-pond-of-the-city. |
शहर के सुन्देलाव तालाब पर खुदाई व साफ-सफाई कार्य किया जावेगा - Excavation and cleaning work will be done on Sundelao pond of the city.
जालोर ( 9 सितम्बर 2022 ) राज्य में 9 सितम्बर से नगरीय निकायों में शुरू हो रही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को सुन्देलाव तालाब स्थल पर आयोजित किया जायेगा।
नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि कि राज्य सरकार के बजट वर्ष 2022-23 में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को रोजगार सुनिश्चित कराने के लिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की गई थी जिसकी अनुपालना में योजना का शुभारम्भ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 9 सितम्बर, शुक्रवार को राज्य स्तर पर विधिवत किया जावेगा। इसी क्रम में जिला स्तर पर उक्त योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम उसी दिवस को प्रातः 11 बजे जालोर शहर के सुन्देलाव तालाब, सिंचाई विभाग के पास जिला कलक्टर निशान्त जैन, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सभापति गोविन्द टांक व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में रखा गया है।
योजना के शुभारम्भ पर सुन्देलाव तालाब पर खुदाई एवं साफ-सफाई संबंधित कार्य किया जावेगा। राज्य सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों, आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें