राजपुरोहित समाज व बाबा रामदेव मंडल गोपीपुरा द्वारा निकाली गई बाबा रामदेवजी की भव्य शोभायात्रा - JALORE NEWS
![]() |
Grand-procession-of-Baba-Ramdevji-taken-out-by-Baba-Ramdev-Mandal-Gopipura |
राजपुरोहित समाज व बाबा रामदेव मंडल गोपीपुरा द्वारा निकाली गई बाबा रामदेवजी की भव्य शोभायात्रा - JALORE NEWS
जालोर ( 8 सितम्बर 2022 ) राजपुरोहित समाज व बाबा रामदेव मंडल गोपीपुरा द्वारा बाबा रामापीर की भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । जिसमे समस्त राजपुरोहित समाज ने मिलकर हर साल की तरह इस साल भी बाबा रामापिरजी की शोभा यात्रा गोपीपुरा स्थित यात्रिक भवन से प्रारंभ की गई , शोभा यात्रा में धूमधाम से नाच गानो के साथ हजारों भक्तो ने भाग लिया ।
राजपुरोहित बाबा रामदेवजी मंडल गोपीपुरा के सदस्य चम्पालाल बागरा , जालमसिंह , खंगारसिंह साथू , हनुमानसिंह रेवतडा , नरेशकुमार सांथू , रामसिंह हिराणी नून , बाबुसिंह सोराऊ , बलवंतसिंह वीरोणा , जबरसिंह मोदरा , हरशनसिंह बासडाधनजी सहित मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा आयोजन रखा गया । यहां पर पिछले पच्चीस सालो से बाबा रामापीर की पैदल शोभायात्रा निकाली जाती है साथ ही हनूमानसिंह तथा बाबूसिंह ने बताया कि इस आयोजन में मुख्यअथिति के तौर पर राधागिरीजी जोड़वा साध्वीजी , कॉर्पोरेटर तथा सलम इम्प्रूवमेंट समिति के अध्यक्ष दिनेशजी राजपुरोहित , विधायक अरविन्द भाई राणा , ग्रह निर्माण तथा गार्डन समिति के अध्यक्ष रेशमा बेन लापसीवाला मुख्य अतिथि के रूप मे बाबा की पैदल शोभायात्रा मे शामिल रही ,
साथ ही राजपुरोहित समाज के छोटे छोटे बच्चो तथा महिलाओ ने राजस्थानी नृत्य व पारंपरिक गीतों के साथ पैदल शोभायात्रा में चार चाँद लगा दिए । वही दोपहर के समय भक्तो के लिए बाबा के भंडारे का महाप्रसाद भी रखा गया था । सुभाष चौक गोपीपुरा में रात्रि भजनसंध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें राजस्थानी भजन कलाकार राजुभाई सुथार एंड पार्टी ने भजनो की प्रस्तुति दी साथ ही बाबा के भंडारे के लाभार्थियों का साफा पहनाकर व गौमाता की मूर्ति देकर सम्मान किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें