भटनागर ने किया 30वीं बार रक्तदान - JALORE NEWS
![]() |
Bhatnagar-donated-blood-for-the-30th-time |
भटनागर ने किया 30वीं बार रक्तदान - JALORE NEWS
जालोर ( 8 सितम्बर 2022 ) जालोर ब्लड ग्रुप के सरंक्षक नितेश भटनागर ने आज 30वी बार रक्तदान कर एक नन्ही बच्ची की जान बचाई ।
भटनागर ने बताया कि राजकीय अस्पताल में भर्ती सांफ़ाड़ा निवासी 3 वर्षीय बालिका लक्ष्मी का हीमोग्लोबिन 4 ग्राम ही था और उसे एबी पॉजिटिव ताजा रक्त की जरूरत थी इस पर बालिका के परिजनों ने रक्त के लिये काफी प्रयास किये लेकिन सफलता नही मिली ।
तत्पश्चात उन्हें ब्लड बैंक blood bank से मिली जानकारी अनुसार जालोर ब्लड ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर से सम्पर्क किया जिस पर नितेश भटनागर ने स्वयं आकर अपने जीवन में 30वी बार रक्तदान कर बालिका की जान बचाने में सहयोग किया । ज्ञात रहे भटनागर समय-समय पर रक्तदान करते रहते है और लोगों को भी रक्तदान करने हेतू जागरूक कर रक्तदान करवाते रहते है।
जालोर ब्लड़ डोनर के सरंक्षक भटनागर ने बताया कि रक्तदान करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है और उसके साथ साथ किसी को जीवनदान देने का काम करता है आप सभी देशवासियों से निवेदन है कि रक्तदान कर रक्तसेवा का लाभ अवश्य उठाये ताकि किसी को अपने द्वारा जिंदगी दी जा सके।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें