नि:शुल्क नेत्र जांच एवम् निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर शुक्रवार को - JALORE NEWS
![]() |
Free-eye-checkup-and-free-cataract-operation-camp-on-Friday |
नि:शुल्क नेत्र जांच एवम् निशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर शुक्रवार को - JALORE NEWS
जालोर ( 8 अगस्त 2022 ) श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर में शुक्रवार 9 सितंबर को श्री मोहनलाल जी बोहरा की पुण्य स्मृति दिवस पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में बीपीएल कार्डधारक मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा।
डा अमित मोहन ने बताया की स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी बोहरा हॉस्पिटल के संस्थापक थे उन्होंने अपना सारा जीवन जन सेवा में लगाया और उन्होंने अपने जीवन की समस्त पूंजी श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर के निर्माण में लगाई और मरणोपरांत उन्होंने अपना देह मेडिकल कॉलेज में अध्ययन के लिए दान दिया ऐसी महान विभूति के पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष में हॉस्पिटल परिवार शुक्रवार 9 सितम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर रहा है आप सभी से निवेदन है की इस शिविर का लाभ उठाकर अपनी आंखों की नि:शुल्क जांच और आपरेशन कराए।
शिविर आदिनाथ फतेह ग्लोबल अस्पताल केशवणा रोड जालोर पर शुक्रवार 9 सितंबर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें