खोज
24 C
hi
Jalore News | जालोर न्यूज़ | जालोर समाचार | Jalore News Today
  • News
  • Fashion
    • All
    • LifeStyle
    • Sosial Media
    • Woman
    • Health & Fitness
  • Gagdet
    • Video
  • Lifestyle
  • Video
  • Featured
    • Home - Homepage
    • Home - Post Single
    • Home - Post Label
    • Home - Post Search
    • Home - Post Archive
    • Home - Eror 404
    • RTL LanguageNew
    • ChangelogNew
Jalore News | जालोर न्यूज़ | जालोर समाचार | Jalore News Today
खोज
मुख्यपृष्ठ BOLLYWOOD पाकिस्तान में गदर 2 को बैन करने की उठी मांग, हिंदुस्तान में हो सकती है टैक्स फ्री , 20 साल बाद एक बार फिर - JALORE NEWS
BOLLYWOOD

पाकिस्तान में गदर 2 को बैन करने की उठी मांग, हिंदुस्तान में हो सकती है टैक्स फ्री , 20 साल बाद एक बार फिर - JALORE NEWS

सनी देओल एक बार फिर गदर 2 ले कर आ रहे है। पर इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। एक तरफ जहाँ पाकिस्तान में इसे बैन कर
Shravan Kumar
Shravan Kumar
08 सित॰, 2022 0 0
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Gadar 2 Movie Kab Release Hogi
Gadar-2-Movie-Kab-Release-Hogi-2022

पाकिस्तान में गदर 2 को बैन करने की उठी मांग, हिंदुस्तान में हो सकती है टैक्स फ्री , 20 साल बाद एक बार फिर - JALORE NEWS

दिल्ली ( 8 सितम्बर 2022 ) सनी देओल एक बार फिर गदर 2 ले कर आ रहे है। पर इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पाकिस्तान में बवाल शुरू हो गया है। एक तरफ जहाँ पाकिस्तान में इसे बैन करने की मांग उठ रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे देश में टैक्स फ्री कर प्रमोट करने की बात सामने आ रही है। खबर आ रही है की यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है….. और जिंदाबाद रहेगा…..डायलॉग 2001 में आयी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की थी। इस फिल्म को दुनिया भर क लोगों ने पसंद किया था। एक बार फिर बड़े परदे पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।

अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल की फिल्म ‘गदर-2’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करने यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम एडवोकेट आदिल अहमद ने याचिका दायर की है। यह भी दावा किया जा रहा है कि याचिका में कहा गया है कि फिल्म से मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो जाएंगी।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक यूजर ने लिखा- “सन्नी_दियोल कि आने वाली फिल्म गदर 2 ( movie Gadar 2  ) को बैन करवाने के लिए मुस्लिम एडवोकेट आदिल_अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की यह फिल्म मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के लिए बनाई गई है इसको रीलिज होने से रोका जाये ��� अब तो पक्का हिट होगी चलो इसको हिट करते है”

ग़दर 2 फिल्म को लेकर पकिस्तान में मचा बवाल | Ruckus in Pakistan over Ghadar 2 movie

सनी देओल अपनी फिल्म गदर में पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ दिए थे: एक कागज पर मुहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा तारा पाकिस्तान जाएगा और पाकिस्तान को हिला कर आएगा सनी देओल की अपकमिंग फ़िल्म गदर 2 ने रिलीजिंग से पहले ही तहलका मचा रखा है.

वहीं दूसरी तरफ भारत में जहाँ लोगों में इस फ़िल्म को लेकर क्रेज है लोगों का फ़िल्म को लेकर जबरदस्त रिएक्शन है वहीं पाकिस्तान में फ़िल्म का विरोध किया जा रहा है.

वो भी जबरदस्त तरीके से जैसा कि हम लोग जानते हैं कि सनी देओल अपनी फिल्म गदर में पाकिस्तान का हैंडपंप उखाड़ दिए थे और पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी उन्होंने जिसके चलते उनकी फ़िल्म गदर को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था वहीं अब पाकिस्तान गदर 2 से बौखलाया हुआ है और फ़िल्म की रिलीजिंग पर ही पाकिस्तान ने बैन लगा दिया है.

वहाँ के लोग और सरकार गदर 2 से भड़की हुई है और उसका विरोध कर रही है पर हमारे तारा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि तारा तो पाकिस्तान जाकर रहेगा और इस बार वहाँ तबाही मचा देगा वहीं अगर बात करें भारत में गदर 2 की रिलीजिंग की तो बॉलीवुड जमात की नुमाइंदगी करने वालों की नींद उड़ी हुई है.

पर वही ये जनता सनी देओल की गदर 2 को बॉलीवुड से अलग मान रही है और उसे अपना सारा प्यार देने की बात कह रही है फिर चाहे पाकिस्तान उसका विरोध करता मर जाए, वो हमारे प्यारे तारा ने कहा है न, दुनिया जानती है कि बंटवारे के वक्त हम लोगो ने आप लोगों को 65 करोड़ दिए थे तब जाकर आपके छत पर तिरपाल आई थी.

बरसात से बचने की हैसियत नहीं है और गदर 2 के बैन और विरोध की बात कर रहे हैं

'गदर 2' में सनी देओल संग उत्कर्ष भी लीड रोल में

'गदर' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था और उसमें उनके बेटे उत्कर्ष ने तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते (चरनजीत सिंह) का रोल प्ले किया था। सीक्वल में अब जीते बड़ा हो जाएगा और आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार की कहानी में सनी देओल के साथ उनका ऑनस्क्रीन बेटा यानी उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में होंगे।

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल अपनी नई फिल्म गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर बहुत जल्द ही नजर आने वाले हैं, क्या आप जानते हैं कि गदर 2 मूवी कब रिलीज होगी (Gadar 2 Movie Kab Release Hogi 2022)। गदर 2 मूवी रिलीज डेट सामने आ चुकी है और सनी देओल की अगली फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि गदर 2 मूवी कब रिलीज होगी, इस फिल्म को नवंबर 2022 तक रिलीज किया जाएगा। अमीषा पटेल गदर2 में सनी देओल का साथ निभाते दिखाई देंगी। सनी देओल और अमीषा पटेल की नई फिल्म गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। गदर फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 बनाई जा रही है।


आओ जानें कि गदर 2 कब रिलीज होगी Gadar 2 Movie Kab Release Hogi

गदर फिल्म वर्ष 2001 में रिलीज की गई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में इतनी धूम मचाई थी कि सभी फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिया था दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया उस समय की फिल्म के द्वारा की गई कमाई मैं इस फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा थी फिल्मों में रुचि रखने वाले दर्शक कोई शायद ही ऐसा बचा होगा जिसने इस फिल्म को कई बार ना देखा हो। सनी देओल की जबरदस्त एक्शन से भरी इस मूवी में दर्शकों का दिल जीत लिया था।

सनी देओल

सनी देओल का गदर फिल्म में मेन हीरो का रोल किया था इसमें तारा सिंह को एक सीधा साधा आदमी दिखाया गया है। सनी देओल ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन सीन से दर्शकों का दिल जीत लिया था और यह उस समय की ब्लॉकबस्टर मूवी बनी। इस फिल्म में सनी देओल एक सीधा साधा ट्रक ड्राइवर का रोल निभाते दिखाई दे रहे थे अब उनकी फिल्म गदर 2 आ रही है अब दर्शक इस फिल्म में सनी देओल के नए अवतार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अमीषा पटेल

गदर फिल्म मैं अमीषा पटेल ने हीरोइन का रोल निभाया था गदर फिल्म की स्टोरी जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हुआ पर आधारित है अमीषा पटेल के परिवार वाले पाकिस्तान चले गए परंतु किन्ही कारणों से अमीषा पटेल भारत में ही रह गई और सनी देओल ने उनसे इस फिल्म में शादी कर ले इस फिल्म में अमीषा पटेल का नाम सकीना था। इस फिल्म में अमीषा पटेल ने भी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया।


मायापुरी हिंदी: अमीषा पटेल (Ameesha Patel), सनी देओल (Sunny Deol), अमरीश पुरी (Amrish Puri) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) स्टारर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha)  साल 2001 की प्रतिष्ठित ब्लॉकबस्टर है. साल 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित, 'Gadar'  एक सिख व्यक्ति की प्रेम कहानी थी, जिसे सनी देओल ने निभाया था और पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की, जिसे अमीषा पटेल ने निभाया था.

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने  फिल्म 'Gadar 2’  के बारे में बात की. बातचीत में अमीषा पटेल ने  कहा, "ज्यादातर सीक्वल में एक जैसे किरदार नहीं होते हैं, आमतौर पर वे नए पात्रों, नई कहानी के साथ आते हैं लेकिन 'Gadar' के साथ, पात्र समान होते हैं, फिल्म की जीवंतता और नब्ज समान होती है, और मैं सीक्वल के लिए काफी उत्साहित हूं. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान पर आधारित है, जो 1971 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. गदर 2 रीमेक नहीं है, हम कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं"

साल 2001 में आई फिल्म 'गदर-एक प्रेमकथा' का सीकव्ल रिलीज होने वाला है. पिछले दिनों लखनऊ में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है.


अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री अमीशा पटेल की फिल्म गदर आज भी लोगों के जहन में बरकरार है. ये एक ऐसी फिल्म थी जिसको कोई नहीं भूल सकता है. फिल्म में दोनों कलाकारों की दमदार अदाकारी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. गदर (Gadar-Ek Prem Katha) के अनफॉर्गटेबल डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इस बीच फिल्म गदर के फैंस के लिए एक धमाकेदार गुड न्यूज आ रही है. 

ये खबर सुनकर एक बार फिर साल 2001 की ‘गदर-एक प्रेमकथा’ की यादें फैंस के दिलों में ताजा हो जाएंगी. खबरों की मानें तो फिल्म गदर का सीक्वल बनाया जा रहा है. निर्देशक अनिल शर्मा की इस प्रतिष्ठित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है. फिल्म गदर 2 के सेट से आ रही खबरों की बात करें तो फिल्म ने पार्ट 2 की लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग को पूर कर लिया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म के शूटिंग के अगले शेड्यूल की शुरूआत इसी साल के जून महीने से होगी.

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की स्टारर गदर 2 इस बार भी उसी जोश और एक नए तजुर्बे के साथ पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग लखनऊ से जुड़े शहर बाराबंकी में स्थित जिला कारागार में की गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक ने इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए सरकार से अनुमति ली थी. पहले ये शूटिंग 16 अप्रैल को शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसको टाल कर 20 अप्रैल से शुरू किया गया. जिसके बाद अब जाकर फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है.


यहां देखिए एक्टर सनी देओल का ट्वीट

फिल्म में एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीशा पटेल एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए नजर आएंगे. सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वही पुराने तारा सिंह के लुक में अपनी तस्वीर शेयर की थी.

इस तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए एक्टर ने लिखा है कि, “केवल कुछ भाग्यशाली लोगों को ही अद्भुत किरदारों को जीवन में वापस लाने का मौका मिलता है. 20 साल बाद एक बार फिर पेश है तारा सिंह ! आगे उन्होंने लिखा कि फिल्म ‘गदर 2’ का पहला शेड्यूल पूरा करके बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.”

अमीशा ने शेयर की पुराने लुक में फोटोज

ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में जहां एक ओर सनी देओल तारा सिंह के लुक में नजर आ रहे थे तो वहीं अमीशा ने भी अपना वही पुराना लुक कैरी किया था.शेयर की गई तस्वीरों में दोनों कलाकार अपनी टीम के साथ दिखाई दिए थे.


फिर नजर आएगा वही पुराना अंदाज

फिल्म गदर का सीक्वल गदर-2 इस साल के अंत तक थिएटर में दस्तक दे देगा. फिल्म की रिलीज का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

उम्मीद है कि इस बार भी फिल्म अपना वही पुराना जादू बिखेरने में कामयाब हो. साथ ही, इन दोनों की सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए हर कोई उतावला है.

Gadar 2 Sequel : पुराने अंदाज में फिर दिखेंगे सनी-अमीशा, फिल्म गदर-2 की शूटिंग का लखनऊ शेड्यूल खत्म, जानें कब रिलीज होगी फिल्म


ग़दर 2 एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है। पूरे 20 साल बाद अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर सुनहरे परदे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

आपको बता दें के यह फिल्म 'ग़दर एक प्रेम कथा' फिल्म की सीक्वल फिल्म होगी। यह फिल्म ज़ी स्टूडियो के बैनर तले बनेगी।

गदर 2 सॉन्ग : मुसाफिर जाने वाले, जुबिन नौटियाल, सनी देओल, अमीषा पटेल, गदर 2 फिल्म के गाने

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इंडियन सिनेमा की नेक्स्ट मच अवेटेड फिल्मों में से एक गदर टू जिसका इंतजार इन दिनों फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं तो जहाँ फैन्स एक्साइटेड है इस मूवी के लिए तो वही दूसरी ओर मेकर्स भी इस मूवी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं और किसी भी मूवी के लिए म्यूजिक खासकर गदर जैसी फिल्मों के लिए जिसमें तारा सिंह को म्यूजिक से प्रेम था उसके लिए सॉन्ग इस मूवी का एक अहम हिस्सा हो सकता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस मूवी में कई सारे बेहतरीन सॉन्ग्स को भी इन्क्लूड किया है खासकर गदर फ़िल्म के सभी सॉन्ग हमे इस मूवी में देखने को मिलेंगे जो कि एक रीक्रिएट वर्जन में पेश किए जाएंगे, जी हाँ मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद कन्फर्म किया है कि गदर के सीक्वल पार्ट गदर 2 में भी गदर के सभी सॉन्ग्स का एक रीक्रिएट वर्जन रखा जाएगा जैसे कि मैं निकला गड्डी लेके, उड़ जा काले कावा और मुसाफिर जाने वाले.


आपको बता दें कि ये सभी सॉन्ग जहाँ गदर मूवी की जान थे और ये सभी सॉन्ग काफी ज्यादा सुपर हिट भी रहे थे तो इन्ही सब सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन अब इस मूवी में भी देखने व सुनने को मिलने जा रहा है जिनमें से मुसाफिर जाने वाले सांग्स भी इसी मुहिम में रखा जाएगा जिसमें बताया जा रहा है कि अबकी बार जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं।

हालांकि मुसाफिर जाने वाले जो की हमें गदर से देखने को मिला था उसमें उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी और अबकी बार इसके रीक्रिएट वर्जन में जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं इसके ज्यादा चान्सेस इसलिए भी बन सकते हैं क्योंकि इन दिनों इंडिया म्यूजिक इंडस्ट्री में जुबिन नौटियाल छाये हुए हैं और इन दिनों बॉलीवुड से जितनी भी मूवीज़ रिलीज की जा रही है उन सब में हमें जुबिन का एक ना एक सॉन्ग देखने को तो मिल ही रहा है.

JALORE NEWS

पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/918239224440

Via BOLLYWOOD
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
पुराने पोस्ट
नई पोस्ट

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें

- Advertisment -
- Advertisment -

Featured Post

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

Shravan Kumar- मई 15, 2025 0
SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री
SI-Exam-fraud SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री जयपुर ( 15 मई 2025 ) SI Exam fraud: …

Most Popular

सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई धमाके, बज रहे सायरन... तो पाकिस्तान ने शुरू कर दिया उल्लंघन?

सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई धमाके, बज रहे सायरन... तो पाकिस्तान ने शुरू कर दिया उल्लंघन?

मई 10, 2025
SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

मई 15, 2025
शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS

शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS

मई 11, 2025

Editor Post

रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाईवे का कार्य जून माह से होगा प्रारंभ सार्वजनिक निर्माण मंत्री - JALORE NEWS

रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा स्टेट हाईवे का कार्य जून माह से होगा प्रारंभ सार्वजनिक निर्माण मंत्री - JALORE NEWS

मार्च 11, 2022
कारागारों में मोबाइल बरामद के सभी प्रकरणों में एफआईआर दर्ज-कारागार मंत्री - JALORE NEWS

कारागारों में मोबाइल बरामद के सभी प्रकरणों में एफआईआर दर्ज-कारागार मंत्री - JALORE NEWS

मार्च 11, 2022
Ms Monika Sain IPS JALORE मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक जीवनी के बारे में वही एसपी किरण कंग सिद्धू का तबादला भेजा दिल्ली

Ms Monika Sain IPS JALORE मोनिका सेन होगी जालौर की नई जिला पुलिस अधीक्षक जीवनी के बारे में वही एसपी किरण कंग सिद्धू का तबादला भेजा दिल्ली

जून 02, 2023

Popular Post

सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई धमाके, बज रहे सायरन... तो पाकिस्तान ने शुरू कर दिया उल्लंघन?

सीजफायर ऐलान के 3 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में कई धमाके, बज रहे सायरन... तो पाकिस्तान ने शुरू कर दिया उल्लंघन?

मई 10, 2025
SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

SI भर्ती परीक्षा का एक और बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, देवरानी बनी डमी उम्मीदवार तो देवर ने लगाई फर्जी डिग्री

मई 15, 2025
शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS

शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण आज की आवश्यकता : बी के गीता - BHINMAL NEWS

मई 11, 2025

Populart Categoris

  • BOLLYWOOD23
  • ENTERTAINMENT43
  • INDIA11
  • INTERNATIONAL2
  • JALORE340
  • RAJASTHAN91
  • SPORTS181
  • WORLD136
Jalore News | जालोर न्यूज़ | जालोर समाचार | Jalore News Today

About Us

Jalore News is a leading online news website that provides timely and accurate news coverage from the Jalore district of Rajasthan, India. The website covers a wide range of topics including politics, business, entertainment, sports, and local events.

Contact us: contact@jalorenews.com

Follow Us

All rights reserved © Jalore News 2023
  • About
  • Contact
  • Advertisement
  • Privacy
  • Disclaimer
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...