Jalore News
अर्बुदा माताजी के लिए पैदल यात्रा रवाना - JALORE NEWS
![]() |
Arbuda-leaves-on-foot-for-Mataji |
अर्बुदा माताजी के लिए पैदल यात्रा रवाना - JALORE NEWS
जालोर ( 6 सितम्बर 2022 ) भीनमाल निकटवर्ती दांतीवास गांव में अर्बुदा माता युवा ग्रुप, दातीवास से हर साल की भांति इस साल 3 वी पैदल यात्रा संघ दातिवास से माउंट आबू के लिए रवाना हुआ। जिसमें ढोल,नगाड़ों के साथ गुलाल उड़ाते हुए जयकारों लगाकर कर संघ को रवाना किया।
संघ के सदस्य हरिसिंह परमार ने बताया कि कुलदेवी मां अर्बुदा माता दर्शनार्थ यह 3वी पैदल यात्रा है।भक्तों को मां अर्बुदा के प्रति श्रद्धा है और जो कोई भक्त सच्चे दिल से यात्रा करते है उनकी मां अर्बुदा मनोकामना पूर्ण करते है। पैदल संघ मे लाखसिहं, शम्भु सिहं, अर्जुन सिंह, जयसिंह, महेन्द्र सिंह, जबर सिहं गुमान सिहं नरपत सिंह किशोर सिंह परमार राजपुत परीवार दांतिवास कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें