विश्व हृदय दिवस पर जालौर में एनसीडी शिविर आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
NCD-camp-organized-in-Jalore-on-World-Heart-Day |
विश्व हृदय दिवस पर जालौर में एनसीडी शिविर आयोजित - JALORE NEWS
जालोर ( 29 सितंबर 2022 ) जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालोर की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय मधुमेह एव हृदय रोग ,पक्षाघात बचाव नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 29सितंबर 2022विश्व हृदय दिवस के अवसर पर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के बीपी और शुगर की जांच कर हृदय रोग के बारे में जानकारी दी गईं!
एनसीडी शिविर प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर चिकित्सालय जालौर में शिविर लगाकर मरीजों के बीपी व शुगर की जांच की गई शिविर में लोगों को हृदय रोग के बारे में जानकारी भी दी गई जैसे सीने में दर्द चक्कर आना ,धड़कन बढ़ना ,सांस में तकलीफ, जी घबराना ,पसीना छूटना, शारीरिक कमजोरी कंधा या हाथ में दर्द हृदय रोग के लक्षण हैं इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सक से उपचार प्रारंभ करवाना चाहिए l
इस में बीमारी मोटापा, मधुमेह ,उच्च रक्तचाप, बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल ,शराब का सेवन , अनुचित आहार, पारिवारिक इतिहास आदि हृदय रोग के जोखिम कारक हैं शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों की मधुमेह उच्च रक्तचाप की जांच कर मरीजों को हृदय रोग के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया हृदय रोग में लेने वाले आहार के बारे मे भी जानकारी दी गई चिकित्सा शिविर में कुल 65मरीजों के बीपी एव शुगर जांच की गई जिसमे कुल 18मरीज बीपी, शुगर के मिले l
शिविर में सामान्य चिकित्सालय जालौर से डॉ. अभिषेक पटेल,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान , नर्सिंग ऑफिसर रमेश कुमार राणा जीएनएमटीसी जालोर के प्रशिक्षणार्थी ललित कुमार, नरेश कुमारकुमावत, यतेंद्र कुमार मीणा ने अपनी सेवाएं दी शिविर में छगनलाल गर्ग, पृथ्वी राज सिनियर नर्सिंग ऑफिसर,हस्ताराम , पुखराज,भबूताराम, गौरव, सुरेश आदि ने सहयोग किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें