राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने भाद्राजून थाने का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
![]() |
Necessary-instructions-were-given-by-surprise-inspection-of-the-police-station |
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने भाद्राजून थाने का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश - JALORE NEWS
जालोर ( 28 सितम्बर 2022 ) राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास अपने दो दिवसीय दौरे पर जालोर पहुँचे।
बुधवार को राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास द्वारा भाद्राजून थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास को पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि पुलिस थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाले परिवादियों के साथ सहज व्यवहार किया जावें तथा संवेदनशीलता के साथ नियम सम्मत कार्यवाही की जावें।
उन्होंने रिकॉर्ड रूम, हवालात, मालखाने व स्वागत कक्ष का अवलोकन कर थाने में दर्ज शांति भंग, अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न व मानवाधिकार हनन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह चारण, भाद्राजून थानाधिकारी प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें